मालदा : एक आदिवासी गृहिणी की गला घोंटकर हत्या कर उसे फांसी पर झूलाने का आरोप लगा है. शनिवार की रात को यह घटना गाजोल थानांतर्गत कालीतला इलाके में हुई है जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति जोनास टुडू को गिरफ्तार कर लिया है.
Advertisement
गृहिणी की अस्वाभाविक मौत, पति गिरफ्तार
मालदा : एक आदिवासी गृहिणी की गला घोंटकर हत्या कर उसे फांसी पर झूलाने का आरोप लगा है. शनिवार की रात को यह घटना गाजोल थानांतर्गत कालीतला इलाके में हुई है जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति जोनास टुडू को गिरफ्तार कर लिया है. गृहिणी का नाम तालामय मार्डि (38) है. मृतका […]
गृहिणी का नाम तालामय मार्डि (38) है. मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी गयी है. वहीं, घटना के बाद आरोपी की दूसरी पत्नी फरार है.
मृतका के पिता ने बताया कि आठ साल पहले गाजोल थानांतर्गत धुमापुर निवासी जोनास टुडू के साथ विवाह हुआ था. जोनास पेशे से दिहाड़ी मजदूर है. परिवार में पति, पत्नी के साथ उनका एक बेटा और बेटी भी हैं.
शादी के बाद से ही जोनास पर पत्नी पर अत्याचार करने का आरोप लगा है. डेढ़ साल पहले तालामय मार्डि अपने बच्चों के साथ मायके चली आयी. वहीं पर वह रह रही थी. इस बीच जोनास ने एक और महिला कापु मुर्मू से शादी कर ली.
बीते 15 जनवरी को जोनस अपनी पहली पत्नी के मायके जाकर सुलह सफाई के बाद तालामय को घर लाया. उसके बाद ही यह घटना हुई है. घटना के बाद गृहिणी के मायकेवालों ने जोनास के खिलाफ गाजोल थाने में शिकायत दर्ज करायी.
मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को जोनास और उसकी दूसरी पत्नी ने गला घोंटकर फांसी पर झूला दिया है. कापु मुर्मू फिलहाल फरार है. जोनास को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, शव को अंत्यपरीक्षण के लिये मालदा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement