14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घोष के बचाव में आये सांसद के बयान से मैं सहमत नहीं : देवान

कर्सियांग : गोजमुमो कर्सियांग महकमा कमेटी के प्रचार -प्रसार सचिव दया देवान ने कहा है कि भाजपा नेता दिलीप घोष के बचाव में दिये गये सांसद राजू विष्ट के बयान से वो सहमत नहीं हैं. उन्होंने कहा है कि दिलीप घोष ने नागरिक संशोधन कानून व एनआरसी आदि के विषय में बताया था कि पश्चिम […]

कर्सियांग : गोजमुमो कर्सियांग महकमा कमेटी के प्रचार -प्रसार सचिव दया देवान ने कहा है कि भाजपा नेता दिलीप घोष के बचाव में दिये गये सांसद राजू विष्ट के बयान से वो सहमत नहीं हैं.

उन्होंने कहा है कि दिलीप घोष ने नागरिक संशोधन कानून व एनआरसी आदि के विषय में बताया था कि पश्चिम बंगाल सरकार ने देश की राष्ट्रीय संपत्ति को आग के हवाले करने व तोड़फोड़ कर नष्ट करने के कारण 11 गोरखाओं को गोली ठोंकने का कथित कार्य किया था. यहां तक कि गोली ठोंकने की बात मात्र सीमित नहीं हैं, बल्कि बाहर से आनेवाले भी कहा है.
यहां बाहर से आनेवाले किसको कहा गया है? क्या दार्जिलिंग पहाड़ के गोरखाओं को दिलीप घोष ने भारत- नेपाल मैत्री संधि धारा (7) के लोग समझकर ऐसा कहा है? उन्होंने कहा है कि सांसद राजू विष्ट यदि गोरखा के सुपुत्र हैं तो, इसका जवाब दिलीप घोष से मांगना होगा. यह भाजपा के सांसद से बढ़कर गोरखाओं के आत्मसम्मान की बात है.
उन्होंने कहा है कि देश की सीमा पर रक्षा में अनेक गोरखा शहीद हो चुके हैं. दिलीप घोष ने भारतीय गोरखाओं के आत्म सम्मान में गहरा चोट पहुंचाया है. उन्होंने कहा है कि जब दिलीप घोष गोरखाओं से क्षमा मांगेंगे,तब ही गोरखाओं के आत्म सम्मान को राहत मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें