दार्जिलिंग : न्यायलय की निर्णय के बाद ही गोजमुमो विनय गुट ने दार्जिलिंग नगरपालिका के चुनाव पर अपना पक्ष स्पष्ट करेगा. यह बात गोजमुमो विनय गुट के केन्द्रीय उपाध्यक्ष सतिश पोख्ररेल ने कही है. पिछले दो चार दिने से दार्जिलिंग नगरपालिका चुनाव को लेकर दार्जिलिंग में राजनैतिक सरगर्मी तेज है.
Advertisement
नपा चुनाव को लेकर दार्जिलिंग में सरगर्मी तेज
दार्जिलिंग : न्यायलय की निर्णय के बाद ही गोजमुमो विनय गुट ने दार्जिलिंग नगरपालिका के चुनाव पर अपना पक्ष स्पष्ट करेगा. यह बात गोजमुमो विनय गुट के केन्द्रीय उपाध्यक्ष सतिश पोख्ररेल ने कही है. पिछले दो चार दिने से दार्जिलिंग नगरपालिका चुनाव को लेकर दार्जिलिंग में राजनैतिक सरगर्मी तेज है. दार्जिलिंग नगरपालिका चुनाव पर गोजमुमो […]
दार्जिलिंग नगरपालिका चुनाव पर गोजमुमो विनय गुट की राय जानने के लिये गोजमुमो विनय गुट के केन्द्रीय उपाध्यक्ष सतिश पोख्ररेल से सम्पर्क करने पर उन्होंने कहा कि इस विषय में हाइकोर्ट में याचिका दायर है. सोमवार को सुनवाई हो सकती है. जब तक कोर्ट का निर्देश नहीं आयेगा, तब तक गोजमुमो विनय गुट इस पर कोई राय नहीं देगा. कोर्ट के फैसले के बाद ही गोजमुमो विनय गुट नगरपालिका चुनाव के बारे में सोचना शुरू करेगा.
इधर जिला भाजपा अध्यक्ष मनोज देवान ने कहा कि नगरपालिका, पंचायत आदि जैसे छोटे छोटे चुनाव कराने की पक्ष में राज्य सरकार नहीं है.
राज्य सरकार को पता है कि चुनाव में भाजपा आ रही है. न्यायपालिका पर भाजपा को विश्वास है. चुनाव होता है तो भाजपा अपने सहयोगियों के साथ विचार कर पूरी ताकत से मैदान में उतरेगी. गोरामुमो दार्जिलिंग ब्रांच कमेटी के अध्यक्ष अजय एडवार्ड से सम्पर्क करने पर उन्होंने कहा कि यदि दार्जिलिंग नगरपालिका का चुनाव होता है तो गोरामुमो दार्जिलिंग नगरपालिका के 32 सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement