बालुरघाट : बालुरघाट के आत्रेयी नदी के उपर बने सरोज सेतु के मुख्य पिलर के नीचे दरारें नजर आ रही है. इससे वहां से गुजरने वाले आतंकित रहते हैं. जानकारी मिली है कि बालुरघाट के चकभृगु एवं तपन विधानसभा के बीच संपर्क का एकमात्र भरोषा है आत्रेयी पर बना सरोज सेतु. तीन मुख्य पिलर पर 120 मीटर का यह महत्वपूर्ण पुल 1978 में बना है.
अविभक्त पश्चिम दिनाजपुर जिले के बालुरघाट में इस पुल का उद्घाटन तत्कालीन लोकनिर्माण मंत्री जतिन चक्रवर्ती ने की थी. इसके बाद से इस पुल की कुछ खास मरम्मत या देखरेख नहीं की गयी. हालांकि तृणमूल सरकार ने रंग रोगन करवायी है.
पुल के फुटपाथ का गार्डवाल बनाया गया है. लेकिन प्रशासन ने इस और कोई खास ध्यान नहीं दिया है. अब पुल के बीच वाले पिलर के नीचे के हिस्से में दरारे नजर आने लगे है. इलाकावासियों को जोखिम उठाते हुए वाहन लेकर पुल से गुजरना पड़ रहा है. मामले पर जिला शासक निखिल निर्मल ने बताया कि छानबीन के बाद जरूरी कार्रवायी की जायेगी.