अलीपुरदुआर : एक तालाब खोदने के दौरान पुराने जमाने का एक जोड़ी बाला मिला है. इस घटना को लेकर फालाकाटा ब्लॉक अंतर्गत जटेश्वर के अलीनगर इलाके में उत्सुकता बनी हुई है. शनिवार की सुबह साढ़े नौ बजे के करीब मनरेगा योजना के तहत तालाब खोदने का काम चल रहा था जब अचानक ये बाले मिले.
जानकारी मिलने पर जटेश्वर पुलिस फाड़ी ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर दोनों बाला के जोड़े को अपनी हिफाजत में लिया. जयगांव के एएसपी कुंतल बनर्जी ने बताया कि दरअसल, उत्तरबंगाल में इस तरह के पुरातात्विक अवशेषों के अध्ययन के लिये समुचित संरचना नहीं है. इसीलिये अलीपुरदुआर के जिलाधिकारी के मार्फत भारतीय पुरातत्व विभाग से संपर्क साधा जा रहा है ताकि इन पुराने गहनों का सही आकलन किया जा सके. वैसे यह अनुमान किया जा रहा है कि ये अवशेष काफी पुराने जमाने के लगते हैं.