पूर्वोत्तर सीमा रेलवे
Advertisement
2019 में आरपीएफ ने 74 दलालों को किया गिरफ्तार
पूर्वोत्तर सीमा रेलवे सिलीगुड़ी : पूर्वोत्तर सीमा रेलवे की आरपीएफ ने वर्ष 2019 के दौरान कुल मिलाकर दलाली कार्यकलाप के 66 मामले का पर्दाफाश किया एवं रेलवे टिकटों की अवैध बिक्री में शामिल 74 लोगों को गिरफ्तार किया. इस अवधि के दौरान आरपीएफ कर्मियों ने 11.5 लाख से भी अधिक कीमत की 659 टिकट बरामद […]
सिलीगुड़ी : पूर्वोत्तर सीमा रेलवे की आरपीएफ ने वर्ष 2019 के दौरान कुल मिलाकर दलाली कार्यकलाप के 66 मामले का पर्दाफाश किया एवं रेलवे टिकटों की अवैध बिक्री में शामिल 74 लोगों को गिरफ्तार किया. इस अवधि के दौरान आरपीएफ कर्मियों ने 11.5 लाख से भी अधिक कीमत की 659 टिकट बरामद किया.
गुवाहाटी के आरपीएफ टीम ने स्थानीय पुलिस की सहायता से 29 नवम्बर 2019 को रेलवे ई-टिकटों की अवैध बिक्री के खिलाफ पलटन बाजार, गुवाहाटी स्थित 3जी टूर्स एंड ट्रैवेल नामक एक ट्रैवल एजेंसी में छापामारी की. तलाशी के दौरान रेसुब ने 14,758.58 मूल्य की 9 ई-टिकटें बरामद की व अवैध कारोबार में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. उसी दिन रेसुब/दीमापुर ने दीमापुर पीआरएस परिसर में दलाली के कार्यकलाप के खिलाफ धावा बोला एवं एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार व्यक्ति के पास से 710/- मूल्य की 3 रेलवे यात्रा टिकटें बरामद हुई. 30 नवम्बर 2019 को दलाली के कार्यकलाप के संबंध में मिली एक सूचना पर रेसुब/कटिहार की क्राइम प्रिवेंशन एंड डिटेक्शन स्क्वाड टीम ने आशाराज मेडिकल हॉल, आर.पी. पथ, कटिहार के निकट एक दुकान में छापामारी कर 22,239/-रु. कीमत की 14 ई-आरक्षण टिकटें बरामद की. इस संबंध में दलाली के कार्यकलाप में शामिल होने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो मोबाइल फोन तथा नकदी रु. 4,520/- बरामद किया गया.
6 दिसम्बर 2019 को दीमापुर की रेसुब टीम ने डॉन बॉस्को वार्ड नं. 1, सारुपाथर, जिला-गोलाघाट (असम) के निकट स्थित दास टूर एंड ट्रैवल्स नाम एक दुकान में दलाली के कार्यकलाप के खिलाफ तलाशी अभियान के तहत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया एवं उनके पास से रु. 1,408.68 मूल्य की एक ई-टिकट, एक लैपटॉप एवं एक मोबाइल फोन बरामद किया.
एक अन्य मामले में 25 दिसम्बर 2019 को दलाली के कारोबार के संबंध में मिली सूचना के आधार पर रेसुब/रंगिया के सीआईबी (क्राइम इंवेस्टिगेशन ब्रांच) ने स्थानीय पुलिस की सहायता से टांगला, असम स्थित एक दुकान में तलाशी अभियान चला कर दुकान मालिक चिरंजीव दास(36) के पास से एक तत्काल टिकट जब्त किया. दुकान मालिक को हिरासत में ले लिया गया. 30 दिसम्बर 2019 को पीआरएस/सिलीगुड़ी टाउन में दलालों के खिलाफ न्यूजलापाईगुड़ी की सीआईबी टीम ने रेसुब पोस्ट, सिलीगुड़ी के कर्मियों के साथ एक संयुक्त औचक अभियान चलाया एवं राजेन छेत्री(51)को गिरफ्तार किया.
उसके पास से 03 आगे की यात्रा की टिकट, 02 भरे हुए आरक्षण प्रपत्र तथा रु. 150/- नकद बरामद किये गये. इसके अलावा 11जनवरी 2020 को एक अन्य मामले के तहत पीआरएस/दीमापुर से रेलवे की टिकटों की अनाधिकृत रूप से खरीददारी एवं आपूर्ति में विनोद प्रसाद नामक एक व्यक्ति के शामिल होने संबंधी जानकारी पर सक्रियता दिखाते हुए सहायक उप निरीक्षक शिव कुमार साह अपने अधिकारी तथा सीआईबी/लामडिंग के कर्मियो के साथ एक अभियान चालकर दीमापुर रेलवे स्टेशन से विनोद प्रसाद नाम एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया एवं उनके पास से दो तत्काल रेलवे आरक्षण टिकट , दो मोबाइल हैंडसेट, एक आधार कार्ड एवं रु. 950/- नकद बरामद हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement