21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिलीप के बयान से पहाड़ पर आक्रोश

दार्जिलिंग : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के गोरखाओं पर दिये बयान से गुस्साये गोजमुमो विनय गुट के नेताओं ने कहा है कि अगर वो पहाड़ की तरह आये तो उनके चेहरे पर कालिख पोता जायेगा. चैक बाजार के पास गोजमुमो विनय गुट ने गोरखालैंड आन्दोलन के शहीदों पर अपमान जनक बयान देने के लिए […]

दार्जिलिंग : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के गोरखाओं पर दिये बयान से गुस्साये गोजमुमो विनय गुट के नेताओं ने कहा है कि अगर वो पहाड़ की तरह आये तो उनके चेहरे पर कालिख पोता जायेगा. चैक बाजार के पास गोजमुमो विनय गुट ने गोरखालैंड आन्दोलन के शहीदों पर अपमान जनक बयान देने के लिए गुरुवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष का पुतला फूंका.

इस दौरान गोजमुमो दार्जिलिंग महकमा समिति अध्यक्ष एंव केन्द्रीय कोर कमेटी के सदस्य आलोक कान्त मणि थुलुंग, केन्द्रीय संगठनिक सचिव एंव केन्द्रीय कोर कमेटी के सदस्य एलएम लामा, गोजयुमो विनय गुट केन्द्रीय अध्यक्ष अमृत योन्जन, महासचिव अरूण छेत्री समेत दर्जनों समर्थक उपस्थित थे.
इसी बीच, श्री थुलुंग ने पत्रकारों को कहा कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने गोरखालैंड आन्दोलन में शहीद हुए शहीदों पर अपमानजनक बयान दिया है. इसका हम लोग निन्दा करते हैं. हम लोग शुरू से कहते आ रहे हैं कि भाजपा गोरखाओं का पक्षधर नहीं है. हमारा यह दावा अब साबित हो चुका है. विगत लोकसभा और दार्जिलिंग विधानसभा के उपचुनाव में हम लोगों ने भाजपा का विरोध किया था.
उस वक्त जिन राजनैतिक दलों ने भाजपा को समर्थन किया था और वोट दिया था, वो आज श्री घोष के बयान पर चुप है. उन्होंने कहा कि गोजमुमो विमल गुट के वीपी ब्रजगाई, गोरामुमो अध्यक्ष मन घीसिंग, अजय एडवार्ड कहां है? श्री थुलुंग ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष दार्जिलिंग आया तो उसके चेहरे पर कालिख पोत देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें