अलीपुरदुआर : वनमंत्री के आश्वासन से बस्तीवासियों का दिल नहीं पसीजा. आरोपी वनकर्मी की सजा की मांग पर डुआर्सकन्या के सामने वनबस्तीवासियों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. बीते 13 जनवरी को वनकर्मियों की चलायी गोली से कालचीनी ब्लॉक के मंथराम वन बस्ती निवासी विमल राभा की मौत हो गयी थी.
घटना से गुस्साए वन बस्तीवासियों ने वन विभाग के कोदालबस्ती रेंज ऑफिस का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया. घटना के बाद वन मंत्री राजीव बनर्जी ने बताया कि एक जांच कमेटी का गठन किया गया है. वन विभाग वनबस्ती वासियों के साथ है आरोपी वनकर्मी को क्लोज कर दिया गया है. लेकिन इसके बाद भी वन बस्तीवासी नहीं माने.
गुरुवार को उत्तरबंगाल वनजन श्रमजीवी मंच की ओर से आरोपी वनकर्मी की गिरफ्तारी व मृत वन बस्तीवासी के परिवार को मुआबजा देने की मांग की गयी. इस मांग पर अलीपुरदुआर प्रशासनिक भवन डुआर्सकन्या के सामने वन बस्तीवासियों ने धरना प्रदर्शन किया.
उत्तरबंग वनजन श्रमजीवी मंच के संयोजक लाल सिंह भूजेल ने कहा कि गोली चलाने वाले वनकर्मी को गिरफ्तार किया जाये व अदालत घटना पर न्याय करें. लालसिंग भूजेल ने बताया कि अभी तक लगभग 20 निर्दोष वन बस्तीबासी वनकर्मियों की गोली का शिकार हो चुके हैं. लेकिन किसी भी मामले में सही न्याय नहीं किया गया है.