दुर्गापुर : दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल के खिलाफ मृतक के परिजनों ने चिकित्सा में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा मचाया. लोगों द्वारा हंगामा मचाये जाने से अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था कुछ देर के लिए बाधित हो गयी. सूचना पाकर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं हंगामा मचा रहे लोगों को शांत करने का प्रयास किया.
उल्लेखनीय है कि कांकसा थाना के गंगविल डांगा निवासी मेघा चौधरी का पुत्र सिकंदर चौधरी (25) तीन दिन पहले दुर्गापुर के गांधी मोड़ इलाके में पथ दुर्घटना में घायल हो गया था. इलाज के लिए उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बुधवार की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई . मौत की खबर सुनकर परिजन भड़क गये एवं अस्पताल प्रबंधन पर चिकित्सा में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा मचाने लगे.
मृतक के पिता मेघा चौधरी ने बताया कि तीन दिनों से अस्पताल में भर्ती करने के बाद अस्पताल के चिकित्सकों ने एक लाख रुपये की मांग की थी. रुपये का जुगाड़ करने के लिए हम लोग प्रयास कर रहे थे. इस दौरान अस्पताल के चिकित्सकों ने परिजनों को मरीज से मिलने तक नहीं दिया एवं बुधवार की सुबह चिकित्सकों ने मरीज की मौत होने की पुष्टि कर दी. परिजनों ने आरोप लगाया कि चिकित्सा में लापरवाही बरतने के कारण ही उसकी मौत हुई है. अस्पताल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.