18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजवंशी समुदाय की संस्कृति व परंपरा को बचाने की पहल

जलपाईगुड़ी : राजनैतिक विरोधाभास को भूलाकर राजवंशी समुदाय की संस्कृति व परंपरा को बचाने के लिए फॉरवर्ड ब्लॉक, भाजपा व तृणमूल द्वारा एक मंच कमेटी का गठन किया गया. जिसका नाम दिया गया राजवंशी समन्वय समिति. बुधवार को राजबाड़ी दिघी परिसर पर निर्माणाधीन मुक्त मंच पर राजवंशी समुदाय का पौष पार्वन व लोकयात कार्यक्रम आयोजित […]

जलपाईगुड़ी : राजनैतिक विरोधाभास को भूलाकर राजवंशी समुदाय की संस्कृति व परंपरा को बचाने के लिए फॉरवर्ड ब्लॉक, भाजपा व तृणमूल द्वारा एक मंच कमेटी का गठन किया गया. जिसका नाम दिया गया राजवंशी समन्वय समिति. बुधवार को राजबाड़ी दिघी परिसर पर निर्माणाधीन मुक्त मंच पर राजवंशी समुदाय का पौष पार्वन व लोकयात कार्यक्रम आयोजित हुई.

बुधवार सुबह से ही राजवंशी समुदाय के राबाण गान, बांस खेला, मेचेनी पूजा, गमीरा नृत्य, तुक्षा गान से लेकर विषहरी गान के साथ पौष पार्वन मुखरित हो उठा. दिघी के एक ओर मालपुआ, पाटिसापटा सहित विभिन्न पीठा बनाकर कार्यक्रम पर पहुंचे दर्शकों व प्रतियोगितोयों को खिलाया गया.
राजवंशी समन्वय समिति की ओर से दिघी परिसर में राजवंशी समुदाय की संस्कृति व पूजा तुक्षा गान, माषान मूर्ति, राबाण गान, विषहरी, भंडानी, शालेश्वरी देवी सहित कई देवी देवताओं की तस्वीरे प्रदर्शित हुई. समिति के अध्यक्ष व फॉरवर्ड ब्लॉक के राज्य कमेटी सदस्य गोविंद राय ने बताया कि यह नया संगठन है. यहां सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि है. समिति के महा सचिव व तृणमूल नेता निर्मलेंदु राय ने बताया कि राजनीति से उपर उठकर खुद की संस्कृति को बचाने के लिए समिति का गठन किया गया है.
शिक्षक कृष्णेंदु राय ने बताया कि राजवंशी समुदाय के विभिन्न पूजाओं में विज्ञान चेतना छुपा है. शालशिली पूजा में शाल के पेड़, विषुआ पूजा में वृक्षा रोपण व पेड़ों के संरक्षण का संदेश है. इसी तरह से विभिन्न पूजा के माध्यम से पेड़ पौधों व पशुओं के संरक्षण की सीख दी जाती है. कार्यक्रम को लेकर इलाके में एक रंगारंग शोभायात्रा भी निकाली गयी. कार्यक्रम के बाद 5 राजवंशी शोधकर्ताओं को राजवंशी समुदाय पर शोध के लिए सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें