गर्मायी कूचबिहार जिले की राजनीति, सड़क पर उतरे भाजपा समर्थक
दिनहाटा : विधायक की गाड़ी पर हमले के आरोप में गिरफ्तार छह भाजपा कार्यकर्ताओं में एक की जेल हिरासत में मौत हो गयी. सोमवार सुबह कूचबिहार मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में चिकित्साधीन अवस्था में भाजपा कार्यकर्ता की मौत हुई है. मृतक का नाम रामप्रसाद बारूई (65) के तौर पर हुई है. मृतक दिनहाटा थाना के गोसानीमारी दो ग्राम पंचायत इलाके के खालिशा गोसानीमारी का रहनेवाला था.
घटना को लेकर भाजपा की ओर से पुलिस के खिलाफ आरोप लगाया गया है कि दलीय कार्यकर्ता से मारपीट की गयी है जिससे उसकी मौत हो गयी. हालांकि पुलिस सूत्रों से बताया गया है कि जेल में रहने के दौरान व्यक्ति बीमार पड़ा था.
उसे पहले दिनहाटा व बाद में कूचबिहार मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था. लेकिन सोमवार सुबह उसकी मौत हुई है. भाजपा की ओर से पुलिस प्रशासन के खिलाफ आन्दोलन शुरू किया गया है. घटना की सही से छानबीन नहीं होने तक आन्दोलन चलाये जाने की चेतावनी दी गयी है.
उल्लेखनीय है कि बीते 30 दिसंबर को गोसानीमारी बाजार इलाके मं तृणमूल विधायक जगदीश चंद्र बर्मा बसुनिया की गाड़ी पर हमला किया गया था. घटना को लेकर तृणमूल की दर्ज शिकायत के आधार पर अगले दिन इलाके से रामप्रसाद बारूइ सहित छह भाजपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. अदालत में पेश कर उन्हें जेल हिरासत में भेजा गया.
इधर 9 जनवरी से रामप्रसाद बारूइ की तबीयत बिगड़ने पर उसे दिनहाटा महकमा अस्पताल में भर्ती करवाया गया. लेकिन हालत ज्यादा विगड़ने पर 11 जनवरी को उसे रेफर किया गया. 12 जनवरी को उसे कूचबिहार मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सोमवार तड़के इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
घटना को लेकर भाजपा के कूचबिहार जिलाध्यक्ष मालती राभा, उपाध्यक्ष ब्रजगोविंद बर्मन ने कहा कि पुलिस ने झूठे आरोप में भाजपाइयों को फंसाया है. विधायक जगदीश चंद्र बर्मा बसुनिया की गाड़ी में तोड़फोड़ मामले में तृणमूल के गुंडों ने रामप्रसाद बारूइ के घर पर जाकर उसकी बेधड़क पिटायी की. फिर झूठे आरोप में फंसाकर पुलिस लॉकअप में सभी भाइपायियों से मारपीट की गयी. भाजपा जिलाध्यक्ष का कहना है कि इस बजह से भाजपा कार्यकर्ता अस्वस्थ हो गया व उसकी मौत हो गयी.
पार्टी के कूचिहार जिला सचिव सुदेव कर्मकार ने कहा कि गोसानीमारी की घटना तृणमूल का गुटिय विवाद है. इसे जानबूझकर भाजपाइयों के सिर पर डाला जा रहा है. तृणमूल के इशारे पर पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. भाजपा की ओर से घटना की मैजिस्ट्रेट स्तर पर छानबीन की मांग की गयी है.
मामले पर जिला पुलिस अधीक्षक संतोष निंबालकर ने बताया कि विचाराधीन कैदी की इलाजरत स्थिति में मौत हुई है. मामले की छानबीन की जा रही है.