जलपाईगुड़ी : शहर की नगरपालिका के चुनाव को लेकर बुलायी गयी तृणमूल महिला कांग्रेस की कर्मीसभा में तृणमूल का आंतरिक मतभेद खुलकर सामने आया है. उल्लेखनीय है कि रविवार को मंत्री एवं तृणमूल महिला कांग्रेस की राज्य अध्यक्ष चंद्रिमा भट्टाचार्य की उपस्थिति में ही नगरपालिका के प्रयास हॉल में कर्मीसभा आयोजित की गयी थी. कर्मीसभा में धूपगुड़ी नगरपालिका क्षेत्र की तृणमूल महिला के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.
Advertisement
तृणमूल महिला कांग्रेस की सभा में उभरा आपसी मतभेद
जलपाईगुड़ी : शहर की नगरपालिका के चुनाव को लेकर बुलायी गयी तृणमूल महिला कांग्रेस की कर्मीसभा में तृणमूल का आंतरिक मतभेद खुलकर सामने आया है. उल्लेखनीय है कि रविवार को मंत्री एवं तृणमूल महिला कांग्रेस की राज्य अध्यक्ष चंद्रिमा भट्टाचार्य की उपस्थिति में ही नगरपालिका के प्रयास हॉल में कर्मीसभा आयोजित की गयी थी. कर्मीसभा […]
उल्लेखनीय है कि यह कर्मीसभा जलपाईगुड़ी और माल नगरपालिका के चुनाव के मद्देनजर बुलायी गयी थी. सभा के दौरान विरोधी गुट ने एसजेडीए के चेयरमैन एवं पूर्व सांसद विजय चंद्र बर्मन पर निशाना साधा. हालांकि चंद्रिमा भट्टाचार्य ने मंच से किसी नेता को निशाना बनाये जाने पर भाषण के बीच में ही रोक लगा दी.
हालांकि जो बात सामने आयी है कि सभा में विजयचंद्र बर्मन और जिला कमेटी की महासचिव जुथिका राय बसुनिया पर कई वरिष्ठ नेताओं ने उंगली उठायी. वहीं, जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार कल्याणी ने अपने भाषण में कहा कि दल के कई नेताओं के चलते ही लोकसभा चुनाव में हमें पराजय देखना पड़ा था.
अपने संबोधन में विजय चंद्र बर्मन ने तृणमूल महिला कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि समय आ गया है कि महिलाओं को अपनी शिथिलता को छोड़कर सक्रिय होना चाहिये.
उन्हें कमर कसकर मैदान में उतरना चाहिये. इतना बोलकर विजय चंद्र बर्मन सभा से बाहर चले गये. उसके बाद बोलते हुए जिला महासचिव जुथिका राय बसुनिया ने कहा कि यह कहना सही नहीं है कि महिला कार्यकर्ता सक्रिय नहीं हैं.
हम लोग जिलाध्यक्ष सागरिका सेन के नेतृत्व में सक्रिय हैं. बेहतर काम कर रही हैं. उसी समय चंद्रिमा भट्टाचार्य ने उन्हें दलीय मंच से आलोचना करने से रोक दिया. वहीं, कृष्ण कुमार कल्याणी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जलपाईगुड़ी नगरपालिका के 25 वार्ड में ही हम लोग पीछे थे.
दूसरी नगरपालिकाओं की अवस्था भी इसी तरह की रही. भाजपा के एजेंट और संगठन नहीं थे लेकिन फिर भी उन्होंने हमसे बाजी मार ली. हम लोग विकास कार्य को जनता तक ले जाने में नाकाम रहे. इस बार ऐसी चूक नहीं होनी चाहिये.
वहीं, मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि हमें सभी नगरपालिका चुनावों में जीतना होगा. बहुत जल्द तृणमूल महिला कांग्रेस की कमेटी गठित की जायेगी. सागरिका सेन को जिलाध्यक्ष बनाया गया है. सभी को दलीय निर्देश के अनुसार काम करना है. अभी तक उन्होंने 13 जिलों में महिला संगठन को लेकर सभा की है. फरवरी तक 23 जिलों का सफर पूरा करेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement