फिराैती में अपराधियाें ने लिये थे 50 लाख रुपये
Advertisement
सिलीगुड़ी से अपहृत सीए बिहार में मिला
फिराैती में अपराधियाें ने लिये थे 50 लाख रुपये पूरी रकम भी पुलिस ने की बरामद सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी से गत पांच दिनाें पहले अपहृत चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) किशन कुमार अग्रवाल काे मुजफ्फरपुर के माेतीपुर के माेहम्मदपुर बलमी गांव के पास से पुलिस ने बरामद कर लिया. इस मामले में सिलीगुड़ी, असम अाैर गाेपालगंज के […]
पूरी रकम भी पुलिस ने की बरामद
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी से गत पांच दिनाें पहले अपहृत चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) किशन कुमार अग्रवाल काे मुजफ्फरपुर के माेतीपुर के माेहम्मदपुर बलमी गांव के पास से पुलिस ने बरामद कर लिया. इस मामले में सिलीगुड़ी, असम अाैर गाेपालगंज के चार आरोपियों काे भी गिरफ्तार किया गया है. अपराधियाें ने सीए काे छाेड़ने के लिए पांच कराेड़ की फिराैती की मांग की थी.
गाेपालगंज में फिराैती के 50 लाख रुपये वसूल किये गये थे. माेतीपुर में पुलिस ने फिराैती की राशि के साथ एनएच-28 पर माेहम्मदपुर बलमी गांव के निकट घेरकर अपराधियाें काे अपहृत किशन अग्रवाल के साथ पकड़ लिया. लग्जरी कार से सीए काे लेकर सभी अपराधी भाग रहे थे. टाॅवर लोकेशन से सभी काे दबाेचा गया. अपराधियाें के पास से तकरीबन 50 लाख रुपये अाैर हथियार बरामद हुए हैं.
गत मंगलवार काे किशन अग्रवाल का अपहरण हुअा था. सिलीगुड़ी थाना में एफअाइअार दर्ज हाेने के बाद इंस्पेक्टर सुदीप चक्रवर्ती के नेतृत्व में पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी थी.
गाेपालगंज में लाेकेशन अाने के बाद बिहार पुलिस से मदद ली गयी थी. इसके बाद से पुलिस टीम आरोपियों के पीछे लगी थी. 45 वर्षीय किशन कुमार अग्रवाल अपने परिवार के साथ सिलीगुड़ी नगर निगम के 13 नंबर वार्ड स्थित पंजाबीपाड़ा के गुरुनानक सरणी में रहते हैं. हिलकर्ट रोड पर सीए का अपना चेम्बर है. साथ ही शहर के महाबीर स्थान बाजार में कपड़े का उनका व्यापार भी है. मंगलवार की सुबह किशन अपनी पत्नी के साथ मंदिर गये थे.
वहां से लौटने पर एक मीटिंग में जाने की बात कहकर अपनी बाइक से निकले. कुछ देर बाद ही उनका मोबाइल बंद हो गया. मंगलवार शाम तक लगातार मोबाइल बंद रहने से परिवार के लोग घबरा गये. उनकी खोज शुरू की गयी. उनके सभी मित्रों व सगे-संबंधियों से संपर्क किया गया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. घटना के दूसरे दिन बुधवार काे फिराैती के लिए काॅल अाया ताे परिजनाें के हाेश उड़ गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement