मालदा : गुप्त सूत्रों से मिली खबर के आधार पर बैष्णवनगर थाना पुलिस ने छापा मारकर तीन नशा कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लगभग 10 लाख रुपये मूल्य के 257 ग्राम ब्राउन सुगर जब्त किया गया है.
साथ ही दो मोबाइल फोन भी पुलिस ने जब्त किये हैं. शुक्रवार देर रात घटना बैष्णवनगर थाना के स्कूल मैदान इलाके में हुई है. उस इलाके से पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. शनिवार को मालदा अदालत में पेश कर बैष्णवनगर थाना पुलिस ने उन्हें रिमांड पर लिया है.
पुलिस सूत्रों से पता चला है कि आरोपियों के नाम सुकुर चांद हुसैन, सनजीत मंडल एवं उज्ज्वल मंडल है. ये सभी कालियाचक थाना के जलुआबधाल इलाके के निवासी बताये गये हैं. पुलिस का कहना है कि ब्राउन सुगर का पैकेट लेकर ये तीनों नशा कारोबारी बैष्णवनगर थाना स्कूल मैदान में इकट्ठा हुये थे.
गुप्त सूत्रों से खबर पाकर संबंधित थाना पुलिस ने छापा मारकर नशीले पदार्थ समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से दो मोबाइल पुलिस ने जब्त किया है. पुलिस ने बताया कि लगभग 10 लाख रुपये के 257 ग्राम ब्राउन सुगर बरामद हुआ है. नशा कारोबारी इन नशीले पदार्थों को कहां से लाया व किसे बेचे जाने की योजना थी इसकी छानबीन की जा रही है.