नकाबपोश बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम
Advertisement
भाजपा कार्यकर्ता के घर पर खड़ी गाड़ी समेत दो गाड़ी में तोड़फोड़
नकाबपोश बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम सीसीटीवी फुटेज देखकर चल रही है छानबीन दिनहाटा : पेशे से शिक्षक भाजपा कार्यकर्ता के घर के सामने खड़ी उनकी गाड़ी व एक अन्य गाड़ी में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. आरोप है कि रात के अंधेर में दिनहाटा के 7 नंबर वार्ड के बोर्डिंग पाड़ा इलाके […]
सीसीटीवी फुटेज देखकर चल रही है छानबीन
दिनहाटा : पेशे से शिक्षक भाजपा कार्यकर्ता के घर के सामने खड़ी उनकी गाड़ी व एक अन्य गाड़ी में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. आरोप है कि रात के अंधेर में दिनहाटा के 7 नंबर वार्ड के बोर्डिंग पाड़ा इलाके में दो गाड़ियों में बदमाशों ने तोड़फोड़ किया है. भाजपा का आरोप है कि तृणमूल आश्रित गुंडों ने घटना को अंजाम दिया है. जैसे जैसे नगरपालिका चुनाव करीब आता जा रहा है तृणमूल आतंक कायम करने का काम जोरदार कर रही है.
एक के बाद एक चोरी की घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ता के गाड़ी में तोड़फोड़ की घटना तृणमूल आश्रितों द्वारा किये जाने का आरोप भाजपा ने लगाया है. वहीं तृणमूल की ओर से घटना को सिरे से खारिज कर दिया है. तृणमूल का आरोप है कि भजपा के अंदरूनी विवाद के कारण इलाके का माहौल खराब हो रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
दिनहाटा उकड़ाबाड़ी हाईस्कूल के शिक्षक भाजपा कार्यकर्ता अमित दास के घर के सामने खड़ी गाड़ी पर तोड़फोड़ कर भाग निकले. वहीं घर के विपरीत में खड़ी एक और गाड़ी में तोड़फोड़ किया गया है. जब आवाज से परिवारवालों की नींद खुली तो बदमाश भाग चुके थे.
सीसीटीवी कैमरे में तमाम बाकया कैद हो चुका है. सीसीटीवी में देखा गया कि देर रात बाइक पर सवार कुछ लोग चेहरे पर कपड़ा बांधकर गाड़ी पर हमला किया. लेकिन चेहरे ढके होने के कारण आरोपियों को पहचाना नहीं जा सका है. भाजपा जिला सचिव सुदेव कर्मकार सहित स्थानीय नेताओं ने घटना के लिए तृणमूल को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने मामले को लेकर आन्दोलन की चेतावनी दी है.
मामले को लेकर दिनहाटा शहर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस नेता असीम नंदी ने कहा कि रात के अंधेरे में बदमाशों ने तोड़फोड़ किया है. यह उचित नहीं है. घटना से तृणमूल का कोई संबंध नहीं है. दिनहाटा एसडीपीओ मानवेंद्र दास एवं आईसी संजय दत्त ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज देखकर मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement