35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

एवरेस्ट अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल-20 में 17 देशों की 27 भाषाओं की फिल्मों का हुआ प्रदर्शन

शहरवासियों ने देशी-विदेशी फिल्मों का उठाया आनंद सिलीगुड़ी : शहर में पहली बार एवरेस्ट अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल-20 का आयोजन रंगारंग तरीके से किया गया. सेवक रोड स्थित उत्तर बंगाल मारवाड़ी पैलेस में आयोजित इस फेस्टिवल में विभिन्न भाषाओं की फिल्में दिखायी गयी. फेस्टिवल का उद्घाटन डॉ पीडी भूटिया, आर के गोयल, चंद्रप्रकाश सिंघल, गंगाधर नकीपुरिया, […]

शहरवासियों ने देशी-विदेशी फिल्मों का उठाया आनंद

सिलीगुड़ी : शहर में पहली बार एवरेस्ट अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल-20 का आयोजन रंगारंग तरीके से किया गया. सेवक रोड स्थित उत्तर बंगाल मारवाड़ी पैलेस में आयोजित इस फेस्टिवल में विभिन्न भाषाओं की फिल्में दिखायी गयी. फेस्टिवल का उद्घाटन डॉ पीडी भूटिया, आर के गोयल, चंद्रप्रकाश सिंघल, गंगाधर नकीपुरिया, नेमचंद जैन, नीतू गोयल, भारत माता अभिनंदन संगठन की दार्जिलिंग जिला अध्यक्ष रीतु गर्ग एवं गोपाल गुप्ता एंव कलाकारों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. उद्घाटन समारोह का संचालन करण सिंह जैन ने किया. मारवाड़ी समाज के गणमान्य अतिथियों का स्वागत नृत्य नाटिका ग्रुप के संस्थापक शिबू मोर ने किया. आर.के.गोयल ने फेस्टिवल संयोजक शिवू मोर को बधाई देते हुए कहा कि पहला प्रयास बहुत अच्छा रहा है.
आशा है एवरेस्ट इंटरनेशनल फेस्टिवल पूरे भारत में नहीं, बल्कि विदेशों में भी अपनी एक अलग पहचान बनायेगा. पी. डी. भूटिया ने कहा कि इसके माध्यम से देश-विदेश के नये कलाकारों को भी उभरने का मौका मिलेगा. फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर साजन वर्मा ने बताया एवरेस्ट अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में काफी संख्या में शार्ट फिल्म, रीजनल शार्ट फिल्म, फीचर- डॉक्यूमेंट्री वेब सीरीज व म्यूजिकल फिल्में दिखायी गयी. भारतीय फिल्मों के अलावा नेपाल, पोलैंड व तुर्की की फिल्मों का भी प्रदर्शन हुआ.
उन्होंने कहा इस फेस्टिवल में 17 देशों से 100 से अधिक फिल्में आयी थी, लेकिन 27 चयनित फिल्में ही दिखायी गयी. इनमें मराठी, नेपाली, राजस्थानी, हिंदी,इंग्लिश, तुर्की समेत अन्य कई भाषाओं की फिल्में हैं. फिल्म फेस्टिवल में शामिल नेपाली कलाकार किरण खतिवड़ा ने बताया उनकी संथाली भाषा की फिल्म ‘बोनोदल’ फेस्टिवल में शामिल हुई.
नेपाल की कला व संस्कृति के संरक्षण व लोगों को इस बारे में जागरूक करने के उद्देश्य पर आधारित यह फिल्म अब तक झारखंड समेत कई राज्यों में पुरस्कृत हो चुकी है. कार्यक्रम को सफल बनाने मे गंगाधर नकीपुरिया, शिबू मोर, अंकित बंसल, आनंद पारीक, उत्तम मंडल एवं भारत माता अभिनंदन संगठन का भारी योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें