बालुरघाट : कुमारगंज के बेलघर कांड में मृतका के परिवार के साथ ही एक कपड़ा व्यवसायी का गुप्त बयान शुक्रवार को रिकॉर्ड किया गया. जानकारी मिली है कि कुमारगंज बेलघर इलाके में युवती से सामूहिक दुष्कर्म के बाद जलाकर मारने की घटना में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गुरुवार को आरोपियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने घटना का नाट्य रूपांतरण किया गया.
शुक्रवार को बालुरघाट जिला अदालत में मृतका की मां मालती बर्मन, भाई विश्वजीत बर्मन व एक कपड़ा व्यवसायी कार्तिक देवनाथ को लाया गया. वहां न्यायाधीश के सामने उनलोगों का बयान दर्ज किया गया.मृत युवती के घर से थोड़ी दूरी पर फुलबाड़ी बाजार में स्थित कपड़े की दुकान में घटना से पहले युवती तीनों आरोपियों के साथ गयी थी. उस दुकान मालिक का नाम है कार्तिक देवनाथ.
उसने बताया कि बीते शनिवार को दिन के लगभग दो बजे लड़की दुकान के सामने खड़ी थी. पांच मिनट के बाद तीन युवक बाइक लेकर वहां पहुंचा. उनमें से दो लड़की के साथ दुकान में घुसा. वहां से एक चादर व एक रुमाल खरीदा. एक युवक ने पांच सौ का नोट दिया. दाम काटकर उन्हें 300 रुपये लौटाये गये. व्यवसायी ने बताया कि उसने लड़की को साफ तौर पर देखा था. लेकिन युवकों का चेहरा लगभग ढका हुआ था. ठंड ज्यादा रहने के कारण व्यवसायी को उनपर शक नहीं हुआ.
उनलोगों के नीले रंग की बाइक को भी व्यवसायी ने पहचाना. वहीं मृत युवती के भाई ने कहा महाबुर उसकी बहन से शादी करना चाहता था. बीच-बीच में घर पर आकर उसके साथ मारपीट करता था. उसने बताया कि महाबुर मियां, गौतम बर्मन व पंकज बर्मन एकसाथ रहते थे. उसने तीनों के फांसी की सजा की मांग की है.