30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होना जरूरी

केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से कराया जा रहा अवगत सिलीगुड़़ी : दार्जिलिंग व सिलीगुड़ी में महिलाओं को स्वनिर्भर बनाने को लेकर केंद्र सरकार विभिन्न योजनाओं पर काम कर रही है. मुद्रा लोन तथा केन्द्र सरकार की 72 तरह की योजनाओं द्वारा‍ महिलाओं को रोजगार प्रदान करने के क्षेत्र में विभिन्न सुविधाएं दी जा रही […]

केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से कराया जा रहा अवगत

सिलीगुड़़ी : दार्जिलिंग व सिलीगुड़ी में महिलाओं को स्वनिर्भर बनाने को लेकर केंद्र सरकार विभिन्न योजनाओं पर काम कर रही है. मुद्रा लोन तथा केन्द्र सरकार की 72 तरह की योजनाओं द्वारा‍ महिलाओं को रोजगार प्रदान करने के क्षेत्र में विभिन्न सुविधाएं दी जा रही है. ये बातें दार्जिलिंग से भाजपा सांसद राजू बिष्ट ने प्रभात खबर से विशेष बातचीत में कही. बातचीत के दौरान उन्होंने बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जाहिर की.
ज्ञात हो कि गुरुवार को प्रभात खबर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक खबर प्रकाशित की गयी थी. जिसमें 2019 में महिलाओं के उपर 622 हिंसात्मक घटनाओं तथा 37 दुष्कर्म के मामलों का पूरा ब्योरा पेश किया गया था. इस संबंध में सांसद राजू बिष्ट ने बताया कि बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति काफी लचर है. उन्होंने बताया कि ह्यूमन तथा चाइल्ड ट्रैफिकिंग से जुड़े अपराधों में पूरे भारत की तुलना में बंगाल में दोगुना अपराध होता है. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन सत्ताधारी दल के आगे नतमस्तक हो चुकी है.
राजू बिष्ट ने तंज कसते हुए कहा कि जब पुलिस प्रशासन अपना काम छोड़कर राजनीतिक दलों की पिछलग्गू बन जाती है, उसी वक्त राज्य की स्थिति अराजक हो जाती है. उन्होंने बताया कि यहां की चुनी हुई सरकारों को इस मामले पर ध्यान देना चाहिए. महिला सशक्तिकरण को लेकर सांसद ने बताया कि महिलाओं को सुरक्षित बनाने के लिए पहले उन्हें रोजगार देना होगा. महिलाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए भाजपा ने एक टीम बनायी है.
उन्होंने बताया कि महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए केन्द्र की लाभकारी योजनाओं से उन्हें अवगत कराया जा रहा है. इतना ही नहीं, भाजपा गांव गांव जाकर ग्रुप बनाकर महिलाओं से बात कर रही है. बेरोजगार महिलाओं का सेल्प हेल्प ग्रुप तैयार कर उन्हें रोजगार देने का काम चल रहा है. सांसद ने बताया कि अभी तक वे 10 हजार महिलाओं तक पहुंचे हैं. जिसमें चार हजारको इसका लाभ मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें