19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवाश्रम में स्वनिर्भर बनने का दिया जायेगा प्रशिक्षण

दिव्यांगों के लिए बन रहा है सेवा आश्रम बिन्नागुड़ी : बानरहाट सेंट्रल डुआर्स हैंडीकैप एंड सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन की ओर से दिव्यांगों के लिए एक सेवा आश्रम का निर्माण किया जा रहा है. संस्था के कर्ताधर्ता एवं सचिव वसंत सुनार ने कहा कि इस भवन का निर्माण डुआर्स तथा चाय बागान एवं वन बस्ती में […]

दिव्यांगों के लिए बन रहा है सेवा आश्रम

बिन्नागुड़ी : बानरहाट सेंट्रल डुआर्स हैंडीकैप एंड सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन की ओर से दिव्यांगों के लिए एक सेवा आश्रम का निर्माण किया जा रहा है. संस्था के कर्ताधर्ता एवं सचिव वसंत सुनार ने कहा कि इस भवन का निर्माण डुआर्स तथा चाय बागान एवं वन बस्ती में रहने वाले दिव्यांग युवक-युवतियों के लिए हो रहा है.

यहां उनहें शिक्षा, प्रशिक्षण या रोजगार मुहैया कराया जायेगा. उन्हें स्वनिर्भर करने के लिए सिलाई मशीन की ट्रेनिंग, अगरबत्ती बनाने की ट्रेनिंग एवं कंप्यूटर शिक्षा जैसे कौशल विकास के कार्यक्रम चलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि हमें दिव्यांग आश्रम बनाने में बहुत लोगों का सहयोग मिल रहा है. जल्द से जल्द इस सेवा आश्रम को तैयार किया जा सके, इसके लिए हमें और लोगों से आर्थिक मदद की अपेक्षा है. हमारे संस्था को दी गयी आर्थिक अनुदान राशि के ऊपर भारत सरकार के अधिनियम के तहत टैक्स रिबेट भी मिलेगी. बताते चले कि 18 जनवरी को इनकी संस्था द्वारा बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत इलाके में 25000 की लागत से दिव्यांग लोगों के लिए बोलने और सुनने में सहायक मशीन प्रदान की जाएगी.

उन्होंने आग्रह किया कि जो भी व्यक्ति जिनके पास दिव्यांग प्रमाण पत्र हैं, वह आकर इस ध्वनि यंत्र को प्राप्त कर सकते हैं. इस संस्था में अपना मुख्य भूमिका निभाने वाले बिनागुड़ी के समाजसेवी हाजी गुलजार मोहम्मद एवं संस्था के अधिकारी अनिल केदार भारती अपने तन मन धन से पूर्ण सहयोग करते रहते हैं.

अनिल केदार भारती ने कहा कि संस्था द्वारा धरनीपुर पाइप लाइन इलाके में हो रहे आश्रम के निर्माण में बहुत सारे लोगों का सहयोग मिल रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में दिव्यांग बच्चों के एवं बच्चियों के संपूर्ण विकास एवं रोजगार के लिए हमारी संस्था सदैव कार्यरत है. आदिवासी समुदाय द्वारा सेवा आश्रम के लिए जमीन दान में दी गयी है, जिसके ऊपर सेवा आश्रम का निर्माण कार्य शुरू किया गया है. जमीन दिलाने में धनीपुर के विजय बारला ने अपना पूरा सहयोग किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें