रेडियो मिष्टी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिलीप दुगड़ ने किया पुरस्कार ग्रहण
सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल एवं सिक्किम का नंबर वन एफएम स्टेशन रेडियो मिष्टी 94.3 एफएम को सूचना और प्रसारण, पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राष्ट्रीय मीडिया केंद्र, नई दिल्ली में आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मीडिया सम्मान प्रदान किया. रेडियो मिष्टी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिलीप दूगड़ ने पुरस्कार को ग्रहण किया.
रेडियो मिष्टी को देश में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में योग का सर्वश्रेष्ठ कवरेज के लिए यह सम्मान दिया गया. श्री दूगड़ ने कहा कि इस सम्मान से हमारा दायित्व ज़्यादा बढ़ गया है. योग के प्रचार-प्रसार में हमारे योगदान के मद्देनज़र यह राष्ट्रीय सम्मान हमें मिला है.
रेडियो मिष्टी के निदेशक निशांत मित्तल ने कहा कि श्रोताओं के अपार स्नेह की वजह से हमें यह उपलब्धि हासिल हुई है.इसका पूरा श्रेय हमारे श्रोताओं को जाता है. समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री जावड़ेकर ने कहा कि यह पुरस्कार उन मीडिया संगठनों के लिए एक अद्वितीय सम्मान है जिन्होंने समाज के हित के लिए योग को प्रसारित करने में योगदान दिया.
यह मीडिया संगठनों के प्रयासों को मान्यता देने की एक नई प्रवृति को भी चिह्नित करता है जो समाज के लाभ के लिए मिशन मोड में काम करते हैं. श्री जावड़ेकर ने योग को रोगमुक्त स्वास्थय की सबसे बड़ी कुंजी बताया.
इस अवसर पर आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री श्रीपद एसओ नाइक ने योग दिवस मीडिया सम्मान की इस नई पहल के सफल आयोजन के लिए सूचना और प्रसारण मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर को बधाई दी.
उन्होंने योग को हमारी सभ्यता की एक प्राचीन धरोहर बताते हुए कहा कि इसके माध्यम से व्यक्ति मानसिक और शारीरिक रूप से सुखी रह सकता है. अपने सम्बोधन में निर्णायक के अध्यक्ष और प्रेस कौंसिल ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष न्यायमूर्ति सीके प्रसाद ने योग को शून्य जोखिम और महत्वपूर्ण लाभ के साथ निवेश के रूप में वर्णित किया.
इससे पहले अपने स्वागत भाषण में सूचना और प्रसारण मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री विक्रम सहाय ने कहा कि यह पुरस्कार प्रेस कि स्वतंत्रता में मज़बूत विश्वास और महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाता है. इस अवसर पर सूचना और प्रसारण सचिव श्री रवि मित्तल, अपर सचिव श्री अतुल तिवारी और सूचना तथा प्रसारण मंत्रालय और आयुष मंत्रालय के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.