मालदा : उत्तरप्रदेश में सीएए/एनआरसी के खिलाफ चल रहे आंदोलन के दौरान हरिश्चंद्रपुर थानांतर्गत डांगिला गांव के छह युवकों को गिरफ्तार किया गया है. अभी तक उन्हें जमानत तक नहीं मिली है. इसलिये मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल पर राज्य सरकार ने गिरफ्तार आरोपियों को कानूनी मदद दिलाने का प्रयास शुरु कर दिया है.
Advertisement
यूपी में गिरफ्तार छह श्रमिकों की रिहाई के लिए राज्य सरकार देगी कानूनी मदद
मालदा : उत्तरप्रदेश में सीएए/एनआरसी के खिलाफ चल रहे आंदोलन के दौरान हरिश्चंद्रपुर थानांतर्गत डांगिला गांव के छह युवकों को गिरफ्तार किया गया है. अभी तक उन्हें जमानत तक नहीं मिली है. इसलिये मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल पर राज्य सरकार ने गिरफ्तार आरोपियों को कानूनी मदद दिलाने का प्रयास शुरु कर दिया है. उल्लेखनीय […]
उल्लेखनीय है कि पीड़ित परिवारों ने दीदी के बोलो कार्यक्रम के जरिये सीएमओ ऑफिस से संपर्क कर मदद की गुहार लगायी थी. यह भरोसा मिलने के बाद पीड़ित परिवारों में उम्मीद की आस जगी है.
गिरफ्तार एक आरोपी सागर शेख के परिवार ने बताया कि यूपी में श्रमिक का काम करने गये इन लोगों को यूपी पुलिस ने झूठे मामलों में लखनऊ में गिरफ्तार कर लिया है. उसने कहा कि गरीब परिवार केस लड़ने की स्थिति में नहीं हैं. ऐसे में राज्य सरकार का यह प्रयास काफी राहत देने वाला है.
उन लोगों ने दीदी के बोलो कार्यक्रम के जरिये राज्य सरकार से संपर्क साधा तो वहां से कानूनी मदद दिलाने का आश्वासन मिला है. इससे हम लोग खुश हैं. राज्य सरकार पीड़ित की ओर से मामला लड़ेगी. इससे इन श्रमिकों के वापस आने की संभावना बढ़ गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement