सिलीगुड़ी : पार्टी में गैर जिम्मेदाराना रवैये तथा दल विरोधी क्रियाकलापों के चलते पश्चिम बंगाल प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव प्रशांत सिंघल को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है. प्रदेश यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष शादाब खान ने पत्र जारी कर प्रशांत सिंघल के निलंबन की घोषणा की. हालांकि इस संबंध में प्रशांत सिंघल से पूछे जाने पर उन्होंने निलंबन की बात से साफ इंकार किया.
Advertisement
प्रदेश यूथ कांग्रेस के सचिव पद से प्रशांत सिंघल निलंबित
सिलीगुड़ी : पार्टी में गैर जिम्मेदाराना रवैये तथा दल विरोधी क्रियाकलापों के चलते पश्चिम बंगाल प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव प्रशांत सिंघल को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है. प्रदेश यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष शादाब खान ने पत्र जारी कर प्रशांत सिंघल के निलंबन की घोषणा की. हालांकि इस संबंध में प्रशांत सिंघल से […]
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रशांत सिंघल पर आरोप है कि वे विभिन्न प्रकार के दल विरोधी क्रियाकलापों से जुड़े हुए हैं. पार्टी में उनकी सक्रियता भी न के बराबर है. इतना ही नहीं, यूथ कांग्र्रेस की बैठकों में बुलाने के बाद भी वे उपस्थित नहीं होते हैं. वे अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा को मदद पहुंचाने का काम कर रहे है.
पार्टी सूत्रों के मुताबिक तीन महीने पहले उन्होंने यूथ कांग्रेस को तोड़ने का प्रयास किया था. वे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को भाजपा में शामिल कराना चाहते थे. इसे लेकर प्रशांत सिंघल से पार्टी ने जवाब भी मांगा था. लेकिन प्रदेश यूथ कांग्रेस नेतृत्व उनके द्वारा दिये जवाबों से संतुष्ट नहीं है.
जिसके बाद पश्चिम बंगाल प्रदेश यूथ कांग्रेस प्रभारी दीपक मिश्रा तथा रियाजुल अंसारी ने एक बैठक के बाद अगले नोटिस आने तक रविवार को यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव के पद से प्रशांत सिंघल को निलंबित कर दिया. इस संबंध में सोमवार को पश्चिम बंगाल प्रदेश यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष शादाब खान ने बताया कि यूथ कांग्रेस में रहकर प्रशांत सिंघल दल विरोधी क्रियाकलापों को अंजाम देते थे. इसको लेकर उनका एक ऑडियो भी जारी हुआ था.
इसके अलावे पहले भी पार्टी में उनके कामों को लेकर प्रश्नचिन्ह लगता रहा है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा प्रदेश अध्यक्ष स्तरीय कार्यक्रमों में भी वे अनुपस्थित होते रहे हैं. इन्हीं कारणों को लेकर बैठक के बाद अलगे नोटिस आने तक पार्टी से उन्हें निलंबित किया गया है. दूसरी ओर इस बारे में प्रशांत सिंघल से बात करने पर उन्होंने बताया कि पार्टी से निलंबन के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि अभी तक उनके पास ऐसी कोई खबर नहीं आई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement