कर्सियांग : कर्सियांग डिविजनल बॉडी बिल्डिंग फिटनेस एंड पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार देर रात तक आयोजित कंचनजंघा क्लासिक बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में मिस्टर कंचनजंघा का खिताब सोनम तामंग ने जीता. प्रतियोगिता में वे चैम्पियन ऑफ द चैम्पियन्स घोषित हुए.
Advertisement
सोनम ने जीता मिस्टर कंचनजंघा का खिताब , चैम्पियन ऑफ द चैम्पियन्स हुए घोषित
कर्सियांग : कर्सियांग डिविजनल बॉडी बिल्डिंग फिटनेस एंड पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार देर रात तक आयोजित कंचनजंघा क्लासिक बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में मिस्टर कंचनजंघा का खिताब सोनम तामंग ने जीता. प्रतियोगिता में वे चैम्पियन ऑफ द चैम्पियन्स घोषित हुए. इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर अमित शेर्पा व तीसरे स्थान पर शमी […]
इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर अमित शेर्पा व तीसरे स्थान पर शमी नारायण प्रधान रहे. आयोजन कमेटी की ओर से बॉडी बिल्डिंग फिटनेस एंड पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय छेत्री ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम, दूसरे व तीसरे स्थान प्राप्त करनेवाले प्रतियोगियों को क्रमशः 20 हजार, 7 हजार और 5 हजार रुपये नगद राशि सहित प्रमाण -पत्र, स्वर्ण पदक व ट्राफी आदि प्रदान किया गया.
कंचनजंघा क्लासिक मेंस फिजिक चैम्पियनशिप में अमित शेर्पा को स्वर्ण पदक, निशांत प्रधान को रजत पदक व शमी नारायण प्रधान को कास्य पदक प्रदान किया गया. इसी प्रकार गोरखालैंड बेंच प्रेस पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप के 70 किलो वर्ग में सागर खाती को स्वर्ण पदक, सौरभ सक्सेना को रजत पदक व मेंग्मा सांगे शेर्पा को कास्य पदक, 65 किलो वर्ग में साहिल शिवाकोटी को स्वर्ण पदक, प्रमु तामंग को रजत पदक व निशांत प्रधान को कास्य पदक, 70 किलो प्लस वर्ग में मिक्मा दोर्जी लामा को स्वर्ण पदक, संजीत प्रसाद को रजत पदक व आकाश बास्फोर को कास्य पदक प्रदान किया गया. इस प्रतियोगिता में क्रमशः स्वर्ण पदक पानेवाले को तीन हजार,रजत पदक प्रापक को दो हजार व कास्य पदक पानेवाले को एक हजार नगद राशि भी दी गयी.
मिस्टर कर्सियांग बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में 63 किलो से नीचे के वर्ग में शमी नारायण प्रधान प्रथम, प्रमु तामांग द्वितीय व समर प्रदीप तृतीय घोषित हुए. 63 किलो से ऊपर के वर्ग में अजीम अली प्रथम, सूरज थापा द्वितीय व दीपेश छेत्री तृतीय घोषित हुए.
मिस्टर कर्सियांग बॉडी बिल्डिंग चैम्पियन आफ द चैम्पियन्स घोषित होनेवाले शमी नारायण प्रधान को ख्यातिप्राप्त बॉडी बिल्डर स्वर्गीय जीबी भंडारी के स्मरण में स्वर्ण पदक, अतिरिक्त नगद राशि दस हजार, प्रमाण -पत्र आदि प्रदान किया गया.
मिस्टर कर्सियांग मेंस फिजिक में 172 सेंटीमीटर से नीचे के हाईट में प्रमु तामांग को प्रथम, अजीम अली को द्वितीय व साहिल शिवाकोटी को तृतीय स्थान मिला. इसी प्रकार 172 सेंटीमीटर से ऊपर के हाईट में विशाल छेत्री को प्रथम, दीपेश छेत्री को द्वितीय व सूरज थापा को तृतीय स्थान मिला
. संपूर्ण सफल प्रतियोगियों को नगद राशि सहित प्रमाण -पत्र आदि प्रदान किया गया. इस अवसर पर अतिथि पोजर के रूप में रिबेस प्रधान व छाम्बा भूटिया उपस्थित थे. कर्सियांग के नया बाजार क्षेत्र स्थित टाउन सार्वजनिक भवन में उक्त प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement