सिलीगुड़ी : शहर के चंपासारी इलाके में में शनिवार रात आग में जली मुर्गी दुकानों का सोमवार को एसजेडीए चेयरमैन विजयचंद्र बर्मन ने जायजा लिया. उनके साथ तृणमूल के जिला अध्यक्ष रंजन सरकार भी मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने कारोबारियों से भी बात की, जिनकी दुकानें आग की भेंट चढ़ गयी थी. उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि राज्य सरकार कारोबारियों के साथ है.
Advertisement
अग्निकांड पीड़ित दुकानदारों को मिलेगी हरसंभव मदद: विजयचंद्र
सिलीगुड़ी : शहर के चंपासारी इलाके में में शनिवार रात आग में जली मुर्गी दुकानों का सोमवार को एसजेडीए चेयरमैन विजयचंद्र बर्मन ने जायजा लिया. उनके साथ तृणमूल के जिला अध्यक्ष रंजन सरकार भी मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने कारोबारियों से भी बात की, जिनकी दुकानें आग की भेंट चढ़ गयी थी. उन्होंने आश्वासन देते […]
उन्होंने कहा कि अगर कारोबारी मुआवजा व आर्थिक मदद के लिए आवेदन करते हैं तो एक जगह तय कर वहां मार्केट कॉम्प्लेक्स बनवा दिया जायेगा. इसके लिये राष्ट्रीय राजमार्ग प्रबंधन से भी बातचीत करनी होगी. उन्होंने कहा कि कारोबारियों को यथासंभव हर प्रकार की सहायता उपलब्ध करायी जायेगी.
गौरतलब है कि शनिवार रात चंपासारी स्थित स्टेट गेस्ट हाउस के पास राजमार्ग के किनारे सात दुकानों में आग लग गयी थी. इस अगलगी में कारोबारियों के करीब 70 से 80 लाख रुपये का नुकसान हुआ था. रविवार को घटनास्थल का परिदर्शन करने के बाद तृणमूल कांग्रेस के दार्जिलिंग जिला अध्यक्ष रंजन सरकार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि वे मामले की जानकारी एसजेडीए चेयरमैन को दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement