दार्जिलिंग : श्रमिकों का बकाया आठ प्रतिशत बोनस की राशि का शीघ्र भुगतान नहीं किया गया तो चाय की पहली फसल को नहीं उठाने दिया जायेगा. उक्त बातें ज्वाइंट फोरम हिल के प्रचार-प्रसार सचिव सुनील राई ने सोमवार को कही. वे शहर के तामांग गुम्बा रोड स्थित क्रामाकपा के केंद्रीय कार्यालय पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
Advertisement
चाय की पहली फसल को उठने नहीं देंगे : ज्वाइंट फोरम
दार्जिलिंग : श्रमिकों का बकाया आठ प्रतिशत बोनस की राशि का शीघ्र भुगतान नहीं किया गया तो चाय की पहली फसल को नहीं उठाने दिया जायेगा. उक्त बातें ज्वाइंट फोरम हिल के प्रचार-प्रसार सचिव सुनील राई ने सोमवार को कही. वे शहर के तामांग गुम्बा रोड स्थित क्रामाकपा के केंद्रीय कार्यालय पत्रकारों से बातचीत कर […]
बातचीत के दौरान ज्वाइंट फोरम के नेता श्री राई ने कहा कि पहाड़ के चाय श्रमिकों के पूजा बोनस को लेकर राज्य सरकार की उपस्थिति में कोलकाता के सचिवालय में त्रिपक्षीय बैठक आयोजित हुई थी. आयोजित बैठक में काफी बहस और चर्चा के बाद पहाड़ के चाय श्रमिकों को 20 प्रतिशत पूजा बोनस देना तय हुआ था. लेकिन तय 20 प्रतिशत पूजा बोनस को दो किश्तों में वितरण करने को लेकर बातचीत हुई थी. उस दौरान बैठक में उपस्थित ज्वाइंट फोरम हिल के केंद्रीय नेताओं की ओर से इस निर्णय का विरोध भी किया गया. इस दौरान बैठक में एक अन्य श्रमिक संगठन के नेता ने उपस्थित श्रमिक संगठनों से हाथ जोड़कर दो किश्ती पूजा बोनस को स्वीकार करने का आह्वान किया था.
पहले चरण का 12 प्रतिशत पूजा बोनस की राशि दिवाली से पहले वितरण किया गया था, लेकिन दूसरे किश्त का आठ प्रतिशत पूजा बोनस को लेकर पिछले नवंबर माह में कोलकाता के सचिवालय में संपन्न हुआ. उक्त बैठक में 22 दिसंबर के भीतर वितरण सरकारी पक्ष ने करने को कहा. अब 22 दिसंबर भी पार हो चुका है. लेकिन अभी भी आठ प्रतिशत नहीं कुछ चाय बागानों को छोड़कर बाकी चाय बागानों में कार्यरत श्रमिकों को नहीं दिया गया है. श्री राई ने कहा कि पहाड़ के चाय बागानों के मालिकों ने शेष पूजा बोनस की राशि शीर्घ भुगातन नहीं किया गया तो चाय का पहला फसल नहीं उठने दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement