जलपाईगुड़ी : आखिर में बड़े भाई की मृत्यु के पांच रोज बाद रविवार की सुबह छोटे भाई दोलन दाम (29) की भी मौत हो गयी. इस घटना के बाद से जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक अंतर्गत खड़िया ग्राम पंचायत के ब्रह्मतलपाड़ा के निवास का माहौल गमगीन है. परिवारवालों का रो रोकर बुरा हाल है. एक साथ दो दो भाईयों के खोने का दर्द उनके चेहरों पर आसानी से पढ़ा जा सकता है. स्मरणीय है कि बीते मंगलवार को इसी नर्सिंग होम में बड़े भाई प्रदीप दाम की भी मौत हो गयी थी.
Advertisement
बड़े भाई की मृत्यु के पांच रोज बाद छोटे भाई की भी मौत
जलपाईगुड़ी : आखिर में बड़े भाई की मृत्यु के पांच रोज बाद रविवार की सुबह छोटे भाई दोलन दाम (29) की भी मौत हो गयी. इस घटना के बाद से जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक अंतर्गत खड़िया ग्राम पंचायत के ब्रह्मतलपाड़ा के निवास का माहौल गमगीन है. परिवारवालों का रो रोकर बुरा हाल है. एक साथ दो […]
पारिवारिक सूत्र के अनुसार डुआर्स में वनभोज के दौरान किसी जंगली कीड़ा के काटने से हुए संक्रमण के चलते यह घटना हुई है. जबकि जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ने जहां प्रदीप दाम भर्ती थे ने सेप्टिसेमिया रोग बताया है. वहीं, जिला स्वास्थ्य विभाग के सूत्र के अनुसार मृत्यु के कारणों के संबंध में सिलीगुड़ी के नर्सिंग होम से विस्तृत रिपोर्ट मांगी जायेगी.
मृत भाईयों के परिवारवालों के अनुसार बीते 15 दिसंबर को अपने दोस्तों के साथ दोलन दाम डुआर्स पिकनिक मनाने गये थे. घर लौटने पर उन्होंने गौर किया कि उनके बायें पैर के घुटने के बगल में एक छोटा सा फोड़ा निकल आया. फोड़ा काफी दर्द कर रहा था और वह धीरे धीरे बड़ा हो रहा था. उसके साथ ही उसका दर्द भी बढ़ते जा रहा था. दो रोज बाद एक ही लक्षण प्रदीप दाम के शरीर में भी दिखने लगे. उसके बाद दोनों को तत्काल जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
एक रात भर्ती रहने के बाद दोनों को उत्तरबंगाल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. मेडिकल कॉलेज में दो रोज तक भर्ती रहने के बावजूद दोनों भाईयों की स्थिति और बिगड़ने लगी. उसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती करने की बात हुई लेकिन तब बेड खाली नहीं रहने से उन्हें आननफानन सिलीगुड़ी के एक नर्सिंग होम में भर्ती किया गया. उसके बाद ही बीते मंगलवार को प्रदीप दाम ने दम तोड़ दिया. आज सुबह दोलन दाम की भी मौत हो गयी.
मृत भाईयों के पारिवारिक सदस्य दीपक दाम ने कहा कि पांच दिन के भीतर उन लोगों ने अपने दो भाईयों को खो दिया. उन्होंने बताया कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की रिपोर्ट में उल्लेख है कि सेप्टिसेमिया के अलावा किडनी समेत मल्टी आर्गन फेलियोर के चलते प्रदीप दाम की मृत्यु हुई है. जिले के सीएमओ रुद्र ईश्वरारि ने बताया कि हम लोगों ने नर्सिंग होम से मेडिकल रिपोर्ट जल्द से जल्द स्वास्थ्य विभाग को भेजने के लिये कहा है. एक मरीज के शरीर में सेप्टिसेमिया विभिन्न कारणों से हो सकता है. विभाग से मृतकों के निवास स्थान को मेडिकल टीम भेजी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement