दार्जिलिंग : नागरिकता संशोधन कानून को लागू करने के लिए राज्य सरकार बाध्य है. उक्त बातें जन आंदोलन पार्टी के केंद्रीय नेता अमर लामा ने कही. श्री शनिवार को शहर के गोरखा दुख निवारक सम्मेलन भवन में पार्टी की बैठक को संबोधित कर रहे थे. सभा के दौरान धोतरिया चाय बागान के करीब 40 से अधिक परिवारों ने जाप की कार्य व भावी योजनाओं को देखकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
Advertisement
सीएए कानून लागू करने के लिए राज्य सरकार बाध्य : लामा
दार्जिलिंग : नागरिकता संशोधन कानून को लागू करने के लिए राज्य सरकार बाध्य है. उक्त बातें जन आंदोलन पार्टी के केंद्रीय नेता अमर लामा ने कही. श्री शनिवार को शहर के गोरखा दुख निवारक सम्मेलन भवन में पार्टी की बैठक को संबोधित कर रहे थे. सभा के दौरान धोतरिया चाय बागान के करीब 40 से […]
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए जाप के वरिष्ठ नेता अधिवक्ता अमर लामा ने कहा कि पूरे देश में एनआरसी और सीएए का विरोध किया जा रहा है. नागरिक संशोधन बिल को केंद्र की भाजपा सरकार लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में पारित कर दिया है. अब यह नागरिक संशोधन कानून बन गया है.
श्री लामा ने कहा कि नागरिक संशोधन कानून केंद्र सरकार के अधीन होने के कारण इसे अनिवार्य रूप से लागू करने के लिए राज्य सरकार बाध्य है. नागरिक संशोधन कानून को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दिया गया था. लेकिन सर्वोच्च न्यायालय ने भी इस कानून पर मुहर लगा दी तो राज्य सरकार को कानून लागू करना बाध्यता है.
लेकिन एनआरसी लागू करने के लिए राज्य सरकार बाध्य नहीं है. केंद्र की भाजपा सरकार ने देशभर में एनआरसी और सीएए का विरोध देखते हुए एनपीआर रजिस्टर के प्रस्ताव को मंत्रिमंडल में पारित किया गया है. एनपीआर को भी लागू करने का संकेत दिया जा चुका है.
अमर लामा ने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार एनपीआर के जरिये देश में एनआरसी लागू करने की सोंच बना रही है. इसी तरह से जाप युवा ईकाई के वरिष्ठ कार्यकर्ता विशाल राई ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि एनआरसी और सीएए को लेकर किसी राजनैतिक दल के अफवाह में नहीं आने का आह्वान किया. कार्यक्रम के दौरान नीमा ग्याम्छो समेत अन्य नेता भी उपस्थित रहे.
पूर्ण श्रृंगार के साथ पित्तरजी की हुई विशेष पूजा-अर्चना
श्री माणकचंदजी पित्तरजी के रजत जयंती महोत्सव के दूसरे दिन भक्तों ने चढ़ाया ज्योत, लगाया छप्पन भोग
भक्तों ने मत्था टेक मांगी मन्नतें
बाबा के धोक के लिए लगी लंबी कतार
सिलीगुड़ी. धार्मिक संस्था श्री पित्तरजी भक्त मंडल की सिलीगुड़ी इकाई के बैनर तले इस साल ‘श्री माणकचंदजी पित्तरजी महाराज का रजत जयंती महोत्सव’ मनाया जा रहा है.
यह महोत्सव शहर के खालपाड़ा स्थित माहेश्वरी भवन में आयोजित किया जा रहा है. दो दिवसीय महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार को दुल्हन की तरह सजे माहेश्वरी भवन के सभाकक्ष और बाबा के अलौकिक दरबार में पित्तरजी महाराज का पूजा-अर्चना पूरे विधि-विधान के साथ हुआ.
पित्तरजी को श्रृंगार कर संवारा गया. साथ ही ज्योत चढ़ाया गया. ज्योत चढ़ाने और बाबा के दर पर धोक लगाने के लिए भक्तों लंबी कतार लगी रही. बाबा को धोक लगाकर भक्तों ने मन्नतें मांगी. साथ ही छप्पन भोग व सवामणी भी चढ़ाया गया. दोपहर दो बजे महाआरती की गयी.
पित्तरजी महाराज व सालासरवाले धनी बालाजी महाराज के भक्त सुरेंद्र मुंधड़ा के नेतृत्व में जहां आयोजक कमेटी श्री पित्तरजी भक्त मंडल की टीम व स्थानीय कलाकारों ने अपने खास अंदाज में भजन-गीतों की प्रस्तुती कर भक्तों को खूब झूमाया, वहीं दिनभर विविध धार्मिक कार्यक्रमों का रंगारंग आयोजन हुआ.
नम्रता के भजनों ने भक्तों को झूमने पर किया मजबूर
शाम को आयोजक कमेटी द्वारा भजन-संध्या का भी आयोजन किया गया. मुंबई से आमंत्रित भजन गायिका नम्रता करवा एंड ग्रुप ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति की. भजन-गीतों की सुमधुर धुनों पर भक्तों को नाचने-झूमने पर मजबूर कर दिया. भक्तों ने भी देर रात तक भजन-संध्या का भरपूर आनंद उठाया.
महोत्सव के अंतिम दिन पित्तरजी के दर्शन करने और आशीष लेने देश-दुनिया से भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. हर साल की तरह आज भी महोत्सव के दौरान श्री माणक चंद जी पित्तरजी महाराज अपने परम शिष्य सुरेंद्र मुंधरा में समाहित हुए और सभी अनुयायियों को दर्शन दिया. एक-एक कर सभी अनुयायियों ने पित्तरजी का दर्शन कर आशीष लिया.
पित्तरजी ने सभी अनुयायियों को प्रसाद के तौर पर फल दिया. अनुयायियों ने भी उनके चरणों पर मत्था टेक कर धोक लगाया और मन्नतें मांगी. ज्ञात हो कि बीते 25 वर्षों से प्रत्येक साल इस महोत्सव में देश-दुनिया से उनके हजारों अनुयायी यहां पहुंचते हैं. दो दिवसीय महोत्सव के अंतिम पित्तरजी को धोक लगाने और धार्मिक कार्यक्रमों का आनंद उठाने के लिए महोत्सव स्थल पर सुबह से अनुयायियों का तांता लगा रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement