10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन तल्ले से गिर कर व्यक्ति की अस्वाभाविक मौत

मालदा : चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को तीन तल्ले छत से फेंककर हत्या करने का आरोप नर्सिंग होम प्रबंधन पर लगा. 24 घंटे तक नर्सिंग होम प्रबंधन ने घटना को दबाये रखने का प्रयास किया. आरोप है कि इंगलिशबाजार थाने में मृत युवक के परिवार की शिकायत तक दर्ज करने से मना कर […]

मालदा : चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को तीन तल्ले छत से फेंककर हत्या करने का आरोप नर्सिंग होम प्रबंधन पर लगा. 24 घंटे तक नर्सिंग होम प्रबंधन ने घटना को दबाये रखने का प्रयास किया. आरोप है कि इंगलिशबाजार थाने में मृत युवक के परिवार की शिकायत तक दर्ज करने से मना कर दिया गया.

आखिरकार मृतक के परिवार ने पुलिस अधीक्षक व मानवाधिकार संगठन के पास न्याय की मांग की है. शुक्रवार को घटना मालदा के तीन नंबर गवर्नमेंट कॉलोनी मेडिकल कॉलेज के पास हुई है.
शुक्रवार सुबह घटना के बाद की रात युवक के परिवार को मामले की जानकारी मिली. इसके बाद पूरा परिवार इंगलिशबाजार थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचा, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने शिकायत लेने से इंकार कर दिया. परिवारवालों का कहना है कि मृत युवक का नाम हावुल शेख (26) है.
वह कालियाचक थाना के सुजापुर ग्राम पंचायत के स्कूलपाड़ा इलाके का निवासी बताया गया है. परिवारवालों का आरोप है कि नर्सिंगहोम प्रबंधन ने युवक को तीन तल्ले के छत से धक्का मारकर गिरा दिया है. हालांकि नर्सिंगहोम प्रबंधन ने आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है.
नर्सिंगहोम मालिक डॉ. तन्मय कुंडु ने बताया कि युवक नर्सिंगहोम के पाइप से तीन तल्ले के छत पर चढ़कर ऑफिस में घुसकर लैपटॉप सहित कई सामान चोरी कर रहा था. इसकी तस्वीर सीसीटीवी में कैद है. भागने के क्रम में वह तीन तल्ला के छत से गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गयी.
इधर मृतक के रिश्तेदार मुन्ना खान ने बताया कि गुरुवार से ही हावुल शेख लापता था. मामले को लेकर कालियाचक थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. बाद में पुलिस से पता चला है कि नर्सिंगहोम की छत से हावुल शेख की गिरकर मौत हो गयी है. परिवार का कहना है कि वह चोरी की घटना के साथ जुड़ा नहीं हो सकता है. उसकी हत्या की गयी है.
नर्सिंगहोम झूठा आरोप लगा रहा है. इंगलिशबाजार थाना पुलिस ने बताया कि मालदा नर्सिंगहोम में युवक चोरी कर रहा था. सीसीटीवी फुटेज से इसकी पुष्टि हुई है. इसके बाद भागते हुए युवक छत से गिर गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का असली कारण पता चल पायेगा. मामले की छानबीन जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें