खड़गपुर : जमीन विवाद को लेकर पिता-पुत्र की लड़ाई में पूरा गांव रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. इसमें गांव के आठ मकानों में तोड़फोड़ की गयी. यह घटना खड़गपुर ग्रामीण थाना अंतर्गत पलसा अंचल के झीलिंगा गांव की है. इस घटना में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
Advertisement
खड़गपुर : पिता-पुत्र की लड़ाई में गांव बना रणक्षेत्र
खड़गपुर : जमीन विवाद को लेकर पिता-पुत्र की लड़ाई में पूरा गांव रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. इसमें गांव के आठ मकानों में तोड़फोड़ की गयी. यह घटना खड़गपुर ग्रामीण थाना अंतर्गत पलसा अंचल के झीलिंगा गांव की है. इस घटना में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. क्या है घटना जानकारी के अनुसार, […]
क्या है घटना
जानकारी के अनुसार, पिता का नाम रिंटू मुर्मू और बेटा का नाम दुर्गा प्रसाद मुर्मू है. जमीन के बंटवारे को लेकर दोनों में कई दिनों से मनमुटाव चल रहा था. शनिवार को उसी विवाद को लेकर पिता और पुत्र आपस में भिड़ गये. इसी बीच दोनों के परिचित भी लड़ाई में कूद पड़े.
देखते ही देखते इस लड़ाई में शामिल लोग एक दूसरे के मकानों में तोड़फोड़ शुरू कर दिये. इसमें आठ मकानों को क्षति पहुंची है. साथ ही कुछ लोग घायल भी हुए. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घटना से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया गया, लेकिन घटना का मुख्य आरोपी रिंटू मुर्मू फरार है. गांव में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया.
क्या कहना है पुलिस का
खड़गपुर के एसडीपीओ सुकमाल दास का कहना है कि परिस्थिति काबू में है. घटना की जांच की जा रही है. दूसरी ओर मेदिनीपुर में मौजूद राज्य के मंत्री सोमेन महापात्र को जब इस घटना की जानकारी मिली तो वह पीड़ितों से मिलने झीलिंगा गांव पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement