खड़गपुर : गड़बेता थाना अंतर्गत गड़बेता रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूर स्थित आलू खेत में पिकनिक मना रहे दो गुटों के बीच मारपीट हुई. मारपीट के दौरान चार लोग जख्मी हो गये. पुलिस ने घटना से जुड़े दो लोगो को गिरफ्तार किया.
Advertisement
पिकनिक में भिड़े दो गुट, चार जख्मी, दो गिरफ्तार
खड़गपुर : गड़बेता थाना अंतर्गत गड़बेता रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूर स्थित आलू खेत में पिकनिक मना रहे दो गुटों के बीच मारपीट हुई. मारपीट के दौरान चार लोग जख्मी हो गये. पुलिस ने घटना से जुड़े दो लोगो को गिरफ्तार किया. गौरतलब है कि खेत में जूनशोल और लेदागामा गांव के युवक अलग-अलग […]
गौरतलब है कि खेत में जूनशोल और लेदागामा गांव के युवक अलग-अलग पिकनिक मना रहे थे. पिकनिक के दौरान दो गुटों के सदस्य किसी पुराने विवाद को लेकर उलझ गये. थोड़ी देर में पिकनिक स्थल रणक्षेत्र में तब्दील हो गया.
दो गुटों के सदस्य एक-दूसरे पर हमले करने लगे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और हालात पर काबू करते हुए चार घायलों को अस्पताल भेजी और घटना से जुड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस का कहना है कि पिकनिक के दौरान दोनों ओर से कुछ लोगों ने शराब पी रखी थी. इस कारण एक पुराने विवाद को लेकर वे आपस में भिड़ गये. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हड़ताल के समर्थन में एटक की सभा
खड़गपुर. आठ जनवरी को इंटक, एटक, सीटू सहित कई श्रमिक संगठनों की ओर से बुलायी गयी 24 घंटे की देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में शनिवार को एटक की ओर से खड़गपुर शहर के बोगदा इलाके में एक सभा का आयोजन किया गया. सभा में हड़ताल को लेकर चर्चा हुई. सभा में मुख्य वक्ता के तौर पर एटक नेता विप्लव बट्ट उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement