23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश को बांटने की हो रही साजिश : गौतम देव

सिलीगुड़ी : एनआरसी, सीएए व एनपीआर के खिलाफ पूरे राज्य में तृणमूल कांग्रेस का धरना व विरोध प्रदर्शन चल रहा है. राज्य के 294 विधानसभा क्षेत्रों में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता रैली निकाल एनआरसी व सीएए के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को सिलीगुड़ी महकमा अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर तृणमूल […]

सिलीगुड़ी : एनआरसी, सीएए व एनपीआर के खिलाफ पूरे राज्य में तृणमूल कांग्रेस का धरना व विरोध प्रदर्शन चल रहा है. राज्य के 294 विधानसभा क्षेत्रों में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता रैली निकाल एनआरसी व सीएए के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को सिलीगुड़ी महकमा अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर तृणमूल कांग्रेस के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की.

शनिवार सुबह से डाबग्राम फूलबारी विधानसभा क्षेत्र के आसीघर मोड़, सिलीगुड़ी विधानसभा क्षेत्र के एयरव्यू मोड़, माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के खपरैल मोड़ तथा फांसीदेवा विधानसभा क्षेत्र के खोरीबारी में तृणमूल कांग्रेस के समर्थक धरने पर बैठ गये.
इन सभी जगहों पर राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने भी उपस्थित होकर पार्टी समर्थकों का मनोबल बढ़ाया. धरना-प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
एयरव्यू मोड़ पर टाउन ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गौतम देव ने कहा कि सिलीगुड़ी शहर के तीन सब डिविजन के अधीन आने वाले विधानसभा क्षेत्रों तथा डाबग्राम फूलबारी विधान सभा क्षेत्र में भी धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि ये कानून देश के आम लोगों के खिलाफ है.
केंद्र सरकार इस तरह के कानून से लोगों के बीच धार्मिक भेदभाव पैदा कर रही है. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार देश की बुनियादी व मूलभूत समस्याओं से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के कानून को लागू करना चाह रही है. उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर गयी है, लेकिन भाजपा सरकार को इससे कोई मतलब नहीं है.
महंगाई बेलगाम हो गयी है. आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है. उन्होंने कहा कि एनआरसी व सीएए के खिलाफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यव्यापी आंदोलन करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ आगामी 3 जनवरी को दार्जिलिंग जिला तृणमूल के बैनर तले रैली निकाली जायेगी.
जिसमें जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग जिला व पहाड़ से लाखों की संख्या में तृणमूल कर्मी एनआरसी-सीएए के खिलाफ रैली में शिरकत करेंगे. दूसरी ओर शनिवार को शहर में 1 नंबर टाउन ब्लॉक युवा तृणमूल कांग्रेस की ओर से नो एनआरसी, नो सीएए, नो एनपीआर के बैनर-पोस्टर के साथ रैली निकाली गयी. रैली बाघाजतिन पार्क से निकलकर हिलकार्ट रोड होते हुए एयरव्यू मोड़ के सामने आकर समाप्त हुई.
इस रैली का नेतृत्व दार्जिलिंग जिला तृणमूल के युवा अध्यक्ष विकास सरकार ने किया. इस दौरान तृणमूल कार्यकर्ताओं ने एयरव्यू मोड़ पर केन्द्र की नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया. वहीं 37 नंबर वार्ड तृणमूल कांग्रेस कमेटी की ओर से भी आज रैली का आयोजन किया गया. रैली में शामिल कार्यकर्ताओं ने घुघुमाली स्कूल के सामने से निकलकर वार्ड की परिक्रमा की. जिसमें वार्ड पार्षद रंजनशील शर्मा भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें