सिलीगुड़ी : धार्मिक संस्था श्री पित्तरजी भक्त मंडल की सिलीगुड़ी इकाई के बैनर तले ‘श्री माणकचंदजी पित्तरजी महाराज का रजत जयंती महोत्सव’ मनाया जा रहा है. शुक्रवार को शहर के खालपाड़ा के माहेश्वरी भवन में दो दिवसीय 25वां महोत्सव का रंगारंग आगाज किया गया.
Advertisement
श्री माणकचंदजी पित्तरजी रजत जयंती महोत्सव का रंगारंग आगाज
सिलीगुड़ी : धार्मिक संस्था श्री पित्तरजी भक्त मंडल की सिलीगुड़ी इकाई के बैनर तले ‘श्री माणकचंदजी पित्तरजी महाराज का रजत जयंती महोत्सव’ मनाया जा रहा है. शुक्रवार को शहर के खालपाड़ा के माहेश्वरी भवन में दो दिवसीय 25वां महोत्सव का रंगारंग आगाज किया गया. इसके तहत माहेश्वरी भवन के सभाकक्ष में जहां पित्तरजी महाराज का […]
इसके तहत माहेश्वरी भवन के सभाकक्ष में जहां पित्तरजी महाराज का अलौकिक दरबार सजाया गया है, वहीं पूरे भवन को दुल्हन की तरह सुसज्जित किया गया है. पित्तरजी महाराज व सालासरवाले धनी बालाजी महाराज के परम भक्त सुरेंद्र मुंधड़ा की अगुआई में बालाजी महाराज की पूर्ण श्रद्धा व आस्था के साथ पूजा-अर्चना की गयी. विधि-विधान के साथ बाबा का दूध चोला स्नान श्रृंगार किया गया.
शाम को भव्य तरीके से मंगल आरती की गयी. साथ ही कानकी धाम से आमंत्रित भजन गायक सुधीर सिंह, महोत्सव आयोजक कमेटी श्री पित्तरजी भक्त मंडल की टीम व स्थानीय कलाकारों ने खास अंदाज में भजन-गीतों की गंगा बहायी. जिसमें भक्त गोता लगाते रहे.
समारोह में विदेशों से भी पहुंचे सैकड़ों अनुयायी
पित्तरजी महाराज की ख्याति केवल सिलीगुड़ी तक ही सीमित नहीं है, बल्कि पूरे देश के साथ-साथ विदेशों तक फैला हुआ है. यही वजह है कि दो दिवसीय इस महोत्सव में सैकड़ों की संख्या में पित्तरजी के अनुयायी भी पहुंचे हैं.
आयोजक कमेटी से प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां पूरे उत्तर बंगाल के साथ-साथ सिक्किम-बिहार, पूर्वोत्तर राज्यों व देश के विभिन्न राज्यों के अलावा अमेरिका, लंदन, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान से भी भारी संख्या में भक्त पहुंचे हैं.
हर साल ही ये भक्तगण सिलीगुड़ी आकर पित्तरजी महाराज व सालासर के धनी बालाजी महाराज के दर पर मत्था टेकते हैं और मन्नतें मांगते हैं. भक्तों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए महोत्सव के दोनों दिन भक्तों के लिए तीनों समय खाना खिलाने, नाश्ता करवाने, चाय-पानी, मेडिकल, बाहर से आये भक्तों के लिए ठहरने आदि की समुचित इंतजाम आयोजक कमेटी द्वारा किया गया है.
शनिवार को मुंबई की नम्रता करेंगी भजनों की अमृत वर्षा
महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार को पित्तरजी महाराज का पूजा-अर्चना व श्रृंगार किया जायेगा. इसके साथ ज्योत चढ़ाया जायेगा और छप्पन भोग व सवामणी भी लगाये जायेंगे. दोपहर दो बजे महाआरती का रंगारंग आयोजन होगा. इस मौके पर मुंबई से आमंत्रित मशहूर भजन गायिका नम्रता करवा शाम पांच बजे से भजन-गीतों की प्रस्तुति देंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement