21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहर खाकर प्रेमी युगल नाबालिगों ने दे दी जान

मालदा : दो प्रेमी युगल नाबालिगों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि प्रेमी के घरवालों का कहना था कि वे लोग इन किशोर किशोरियों की शादी करने के बारे में सोच रहे थे. लेकिन इस बीच गुरुवार की रात को यह घटना मोथाबाड़ी थानांतर्गत धरला इलाके में हो गयी. स्थानीय लोगों ने धरला इलाके […]

मालदा : दो प्रेमी युगल नाबालिगों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि प्रेमी के घरवालों का कहना था कि वे लोग इन किशोर किशोरियों की शादी करने के बारे में सोच रहे थे. लेकिन इस बीच गुरुवार की रात को यह घटना मोथाबाड़ी थानांतर्गत धरला इलाके में हो गयी.

स्थानीय लोगों ने धरला इलाके की रेलवे लाइन के किनारे मीर एकरामुल अली (18) और जसमीन खातून (17) को बेहोश पड़े हुए देखा तो उन्हें तत्काल मालदा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मृत एकरामुल आठवीं और जसमीन स्थानीय हाई स्कूल में दसवीं की छात्रा थी. पुलिस और स्थानीय सूत्र के अनुसार रेलवे लाइन के किनारे लोगों ने देखा कि दोनों बेहोश पड़े हैं और उनके मुंह से फेन निकल रहा है. उसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृत नाबालिगों के घरवालों ने बताया कि पिछले चार माह से दोनों में प्रेम संबंध था.
लेकिन किन वजहों से उन्होंने आत्महत्या की इसकी जानकारी नहीं है. वहीं, मृत किशोरी के परिवार के सागिर शेख ने बताया कि हमें इनके प्रेम प्रसंग के बारे में पता था. हमने तय भी किया था कि इनकी शादी कर देंगे. तभी यह दुखद घटना हो गयी. उधर, मोथाबाड़ी थाना पुलिस ने बताया कि दोनों शवों को अंत्यपरीक्षण के लिये भेजकर घटना की जांच शुरु कर दी गयी है.
ठंड में अलाव तापते हुए जलकर वृद्धा की मौत
मालदा. ठिठुरती ठंड में आग तापने के दौरान एक वृद्धा की मौत हो गयी. गुरुवार की रात को यह घटना मालदा जिले के कालियाचक थानांतर्गत मानिकतला इलाके में हुई है. घटना के बाद से मृतका के परिवारवालों में शोक की लहर है.
पुलिस और पारिवारिक सूत्र ने बताया कि वृद्धा का नाम गौड़मणि मंडल (75) है. पारिवारिक सूत्र के अनुसार गुरुवार की रात अपने घर के सामने कड़ाके की ठंड से बचाव के लिये वृद्धा अलाव ताप रही थी. उसी समय उन्नीदी हालत में उनकी साड़ी में आग पकड़ लिया.
उसके बाद ही उन्हें घरवालों ने रात को ही मालदा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वृद्धा के पुत्र फनीभूषण मंडल ने बताया कि पिछले कई दिनों से जिले में शीत लहर चल रही है. ठंड से बचने के लिये मां अलाव ताप रही थीं. उस समय उन्हें संभवतया नींद घर रही थी जब साड़ी में आग पकड़ लिया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें