17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खगेंद दीक्षित को मिलेगा अगम सिंह गिरि पुरस्कार

जीटीए की ओर से दार्जिलिंग में मनायी गयी अगम सिंह की जयंती अनित थापा ने की पुरस्कारों के लिए चयनित लोगों की घोषणा विनय तामांग भी रहे कार्यक्रम में मौजूद, गिरि की जयंती पर छुट्टी की मांग दार्जिलिंग. गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन की ओर से नेपाली नये साल के मौके पर विजनबारी के खगेंद्र दीक्षित को […]

  • जीटीए की ओर से दार्जिलिंग में मनायी गयी अगम सिंह की जयंती
  • अनित थापा ने की पुरस्कारों के लिए चयनित लोगों की घोषणा
  • विनय तामांग भी रहे कार्यक्रम में मौजूद, गिरि की जयंती पर छुट्टी की मांग
दार्जिलिंग. गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन की ओर से नेपाली नये साल के मौके पर विजनबारी के खगेंद्र दीक्षित को अगम सिंह गिरि स्मृति पुरस्कार प्रदान किया जायेगा. उक्त जानकारी जीटीए के चेयरमैन अनित थापा ने शुक्रवार को दी.शहर के लुइस जुबली में स्थित कवि अगम सिंह गिरि की प्रतिमा पर जीटीए के सूचना सांस्कृति विभाग और नेपाली अकादमी की ओर से कवि अगम सिंह गिरि की 92वीं जयंती का आयोजन किया गया.
आयोजित जयंती समारोह में जीटीए वीओए के चेयरमैन अनित थापा प्रमुख अतिथि के तौर पर मौजूद रहे. वहीं अन्य विशेष अतिथियों में जीटीए के पूर्व चेयरमैन विनय तामांग, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोकुल सिन्हा, साहित्यकार विंदिया सुब्बा, डॉ. नीना राई, सचिन राई दुमी आदि उपस्थित रहे. जयंती समारोह के शुभारंभ में अतिथियों ने कवि अगम सिंह गिरि की प्रतिमा पर दीप जलाकर खादा अर्पित किया.
आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए जीटीए वीओए के चेयरमैन अनित थापा ने कहा कि इस साल का कवि अगम सिंह गिरि स्मृति पुरस्कार विजनबारी निवासी खगेंद्र दीक्षित को मिलेगा, जबकि जीवनकालीन पुरस्कार कालिम्पोंग के डॉ. सोनाम छिरिंग लेप्चा को प्रदान किया जायेगा. वहीं शिव कुमार राई स्मृति पुरस्कार गोरूबथान के प्रदीप गुरूग को दिया जायेगा.
अरूण लामा स्मृति पुरस्कार दार्जिलिंग के दावा ग्यालपो को दिया जायेगा और छुजांग स्मृति पुरस्कार दार्जिलिंग के अजनीस राई को प्रदान किया जायेगा. चेयरमैन श्री थापा ने कहा कि इन पुरस्कृत प्रतिभाओं को नेपाली नये साल के पहला बैशाख के मौके पर दार्जिलिंग के गोर्खा रंगाशाला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदान किया जायेगा.
इसी तरह से अगले साल से धनवीर मुखिया स्मृति पुरस्कार भी प्रदान किया जायेगा. इसी तरह से आयोजित समारोह को जीटीए वीओए के पूर्व चेयरमैन विनय तामांग ने भी सम्बोधित किया. आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुये विनय तामांग ने कहा कि कवि अगम सिंह गिरि की जयंती पर भी सरकारी अवकाश जरूरी है.
इस बारे में दार्जिलिंग का कोई भी व्यक्ति एवं साहित्यकार आदि से जीटीए को पत्रचार करने का आह्वान किया है., जीटीए वीओए चेयरमैन अनित थापा ने कहा कि इस बारे में राज्य सरकार के साथ बातचीत करेंगे और स्वंय भी इस बारे में राज्य सरकार से बात करूंगा. आज के कार्यक्रम में वरिष्ठ गायक पवन गोले ने कवि अगम सिंह गिरि द्वारा रचित कविता को किया. इसी तरह से डॉ. नीमा राई, राममणि जोशी आदि ने कविता वाचन किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें