सिलीगुड़ी : जनवरी महीने तक राज्य सरकार ने सिलीगुड़ी तथा जलपाईगुड़ी में स्वास्थ्य साथी योजना से वंचित लोगों को इसका लाभ दिलाने का जिम्मा उठाया है. चाय बगानों में रहने वाले लोग राज्य सरकार के इस योजना से वंचित ना रहे, इस पर भी खास ध्यान दिया जायेगा. ऐसे ही अन्य कई अहम विषयों को लेकर पर्यटन मंत्री गौतम देव ने गुरुवार को स्वाथ्य विभाग के अधिकारियों को लेकर सिलीगुड़ी में एक बैठक किया.
Advertisement
स्वास्थ्य साथी योजना से वंचित लोगों का जनवरी तक जुड़ेगा नाम
सिलीगुड़ी : जनवरी महीने तक राज्य सरकार ने सिलीगुड़ी तथा जलपाईगुड़ी में स्वास्थ्य साथी योजना से वंचित लोगों को इसका लाभ दिलाने का जिम्मा उठाया है. चाय बगानों में रहने वाले लोग राज्य सरकार के इस योजना से वंचित ना रहे, इस पर भी खास ध्यान दिया जायेगा. ऐसे ही अन्य कई अहम विषयों को […]
बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री गौतम देव ने बताया कि एसजेडीए के चेयरमैन रहने के दौरान 23 लाख रूपये का प्रीमियम जमा करके सर्वे लिस्ट में इस योजना के असल लाभार्थियों का नाम जोड़ा गया था.
जिसमें आशा, आंगनबाड़ी कर्मी तथा सामाजिक आर्थिक गणना लोगों का नाम शामिल किया गया था.उन्होंने बताया कि सिलीगुड़ी में 1 लाख 63 हजार लोगों में से अभी भी 20 हजार लोगों के पास स्वास्थ्य साथी योजना का लाभ नहीं पहुंचा. इसके अलावे जलपाईगुड़ी में भी 60 हजार लोग इस सुविधा से वंचित है. जिसमें चाय बगानों में रहने वाले लोग भी शामिल है.
उन्होंने बताया कि जनवरी महीने तक लोगों को इस योजना का लाभ पहुंचाने के लिए खास अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस योजना से सिलीगुड़ी व जलपाईगुड़ी चाय बगानों में रहने वाले लोग वंचित ना रह जायें, इस ओर भी खास ध्यान दिया गया है. मंत्री ने बताया कि सभी चाय बगानों से रिपोर्ट मांगा गया है. वहां जाकर कैंप करके लोगों को इसका लाभ पहुंचाया जायेगा.
मंत्री ने बताया कि आज की बैठक में ग्रामीण इलाकों के 22 अंचलों में 64 आशाकर्मियों की नियुक्ति की जायेगी. इसको लेकर कोलकाता के स्वास्थ्य भवन में प्रस्ताव भी भेज दिया गया है.
इसके अलावे सिलीगुड़ी सब डिवीजन में स्वास्थ्य विभागों के खाली 40 पदों की भी नियुक्ति की जायेगी. जिसमें डॉक्टर, टेक्नीशियन, नर्स का पद शामिल है. उन्होंने बताया कि इस पदों में आवेदन भी जमा हो गया है. कमेटी को जल्द से जल्द योग आवेदन का चयन करके उन पदों को भरने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement