19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गल्ला मंडी की दो दुकानों में लाखों की चोरी

सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल की सबसे पुरानी व बड़ी गल्ला मंडी सिलीगुड़ी के खालपाड़ा स्थित नयाबाजार में गुरुवार के भोर रात को दो गद्दी के गोदामों से लाखों की दुस्साहसिक चोरी से व्यापारी काफी भयभीत हैं. यह चोरी नया बाजार के मंगतूराम कम्पाउंड के मालपानी ब्रदर्स व नया बाजार बाय लेन स्थित गर्ग सेल्स नामक […]

सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल की सबसे पुरानी व बड़ी गल्ला मंडी सिलीगुड़ी के खालपाड़ा स्थित नयाबाजार में गुरुवार के भोर रात को दो गद्दी के गोदामों से लाखों की दुस्साहसिक चोरी से व्यापारी काफी भयभीत हैं. यह चोरी नया बाजार के मंगतूराम कम्पाउंड के मालपानी ब्रदर्स व नया बाजार बाय लेन स्थित गर्ग सेल्स नामक गद्दी और इससे सटे गोदाम से हुई है.

दोनों गद्दी के मालिकों की ओर से गुरुवार को सिलीगुड़ी थाना अंतर्गत खालपाड़ा नगर पुलिस चौकी (टीओपी) में मामला दायर कराया गया है. साथ ही चोरी की घटना को अंजाम दिये जाने का पूरा फुटेज आसपास के गद्दियों के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. फुटेज में चोरी की घटना के कई अहम खुलासे हुए हैं.
यह फुटेज भी पुलिस को मुहैया करा दिया गया है. फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि चोरी को अंजाम देने में बड़ा गिरोह सक्रिय है. कई बदमाश गोदाम से पैकेट निकाल रहे हैं और एक चोर दो-तीन पैकेट को माथे पर लादकर पैदल की विवेकानंद रोड होते हुए रेलगेट के पास डंप कर रहे हैं. वहां से अन्य बदमाश दूसरी जगहों पर चोरी के माल को ठिकाने पर लगा रहे हैं.
मालपानी ब्रदर्स के मालिक घनश्याम मालपानी ने बताया कि उनके यहां 68 चावल के पैकेट व अन्य कीमती सामानों की चोरी हुई है. दूसरी ओर गर्ग सेल्स की गद्दी से नगद रूपये व चावल, दाल के पैकेटों की चोरी की गयी है. गद्दी के मालिक मनीष गर्ग ने भी खालपाड़ा टीओपी में लाखों की चोरी का मामला दायर कराया है.
घटनाओं के विरूद्ध मर्चेंट्स एसोसिएशन ने खोला मोर्चा
नया बाजार इलाके में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के विरूद्ध कारोबारी संगठन सिलीगुड़ी मर्चेंट्स एसोसिएशन (एसएमए) ने मोर्चा खोल दिया. इसके तहत पुलिस प्रसाशन के सामने एसएमए ने आवाज बुलंद किया. साथ ही अध्यक्ष गोपाल खोरिया के नेतृत्व में कारोबारी सदस्यों का एक प्रतिनिधि दल सिलीगुड़ी थाना में इंस्पेक्टर सुदीप चक्रवर्ती को ज्ञापन भी सौंपा.
अध्यक्ष गोपाल खोरिया का कहना है कि गल्ला म‍ंडी समेत पूरे खालपाड़ा इलाके में चोरी, छिनताई जैसे आपराधिक घटनाओं में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. आसामाजिक तत्त्वों का अड्डा जमता है. बार-बार शिकायत के बावजूद अपराध पर लगाम नहीं लग पा रहा. दिन प्रतिदिन अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है.
अब व्यापारी हो या फिर स्थानीय लोग हर कोई काफी असुरक्षित महसूस कर रहा है. सचिव गौरी शंकर गोयल ने कहा कि कुछ दिनों पहले नेहरू रोड में कुछ असामाजिक क्रिया-कलाप से जुड़े बदमाशों को पकड़कर पुलिस के हवाले भी कराया गया था. उनलोगों ने मामूली बात पर मजदूरों पर हथियारों से जानलेवा हमला किया था.
संयुक्त सचिव कमल गोयल ने कहा कि पूरे मंडी के सड़कों पर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरों की काफी जरूरत है. कई बार इसके लिए प्रशासन से गुहार लगायी गयी लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इस दौरान एसोसिएशन से जुड़े करण सिंह जैन, निशा अग्रवाल, नीरज गुप्ता, महेश सर्राफ, कैलाश अग्रवाल, शरद राठी व अन्य कई कारोबारी सदस्य भी मौजूद थे.
पुलिस ने सीसीटीवी लगाने का किया एलान
शाम को खालपाड़ा टीओपी के प्रभारी (ओसी) संजीव के साथ एसएमए से जुड़े कारोबारी सदस्यों की हुई मीटिंग के दौरान पुलिस प्रशासन ने गल्ला मंडी के तीन अलग-अलग प्रमुख जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का एलान कर दिया. यह मीटिंग अध्यक्ष गोपाल खोरिया के नेतृत्व में हुई. मीटिंग के बाद ओसी संजीव व अन्य पुलिस अधिकारियों को वह प्रमुख जगह भी दिखाकर चिह्नित किया गया, जहां कैमरे लगाये जाने हैं.
गोपाल खोरिया ने बताया कि एक कैमरा नेहरू रोड स्थित जीटी बिल्डिंग के पास, दूसरा मंगतूराम रोड-कालीनाथ रोड क्रॉसिंग के पास और तीसरा मंगतूराम कंपाउंड में लगाया जायेगा. उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन ने फिलहाल तीन कैमरे लगाने अपनी सहमती दी है. जल्द ही काम शुरु हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें