मालदा : बुधवार रात इंगलिशबाजार थाना के काजिग्राम ग्राम पंचायत के दामोदरपुर गांव में संपत्ति की लालच में वृद्ध दंपति से मारपीट का आरोप बेटे व बहू पर लगा है. घटना में जख्मी वृद्ध मालदा मेडिकल कॉलेज में चिकित्साधीन हैं, जबकि उनकी वृद्धा ने प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी ले ली है. आरोपी बेटा अंबिका कर्मकार व पुत्रवधू रीना कर्मकार के खिलाफ इंगलिशबाजार थाने में शिकायत दर्ज हुई है. दोनों आरोपी फरार है.
Advertisement
संपत्ति के लालच में वृद्ध दंपती से मारपीट
मालदा : बुधवार रात इंगलिशबाजार थाना के काजिग्राम ग्राम पंचायत के दामोदरपुर गांव में संपत्ति की लालच में वृद्ध दंपति से मारपीट का आरोप बेटे व बहू पर लगा है. घटना में जख्मी वृद्ध मालदा मेडिकल कॉलेज में चिकित्साधीन हैं, जबकि उनकी वृद्धा ने प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी ले ली है. आरोपी बेटा अंबिका […]
पुलिस मामले की छानबीन की जा रही है. पीड़ित दंपति राधाकांत कर्मकार (70) व उनकी पत्नी अंजली कर्मकार (62) है. राधाकांत कर्मकार के शरीर पर कई चोट के निशान पाये गये हैं. वह मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती है, जबकि वृद्धा अंजलि कर्मकार ने प्राथमिक इलाज करवाया है.
माता पिता को प्रताड़ित करने की सूचना पड़ोसियों से पाकर तीन बेटियां रात को हीं घर पहुंची. पीड़ित वृद्धा ने बताया कि उनका पति प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे. रिटार्यमेंट के बाद उनके पास संपत्ति के नाम पर कुछ कट्ठे जमीन पर पक्का मकान है.
इसी पर कब्जा करने को लेकर बेटा अंबिका व पत्नी रीना कर्मकार अत्याचार कर रहे हैं. छह महीने पहले भी बेटे बहू से प्रताड़ित होकर 24 अप्रैल को इंगलिशबाजार थाने में शिकायत दर्ज करवायी थी. पुलिस ने कोई कार्यवाई नहीं की, उल्टे आपस में सुलक्षा लेने की सलाह दी.
अब फिर से बेटा घर में घुसकर उसके पिता की पिटाई की, मां को भी मारा. फिर से शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन पुलिस ने कार्यवाई नहीं की. वृद्धा ने बताया कि मजबूरन अब मुख्यमंत्री से शिकायत करने की तैयारी कर रही है. बेटी आरिका कर्मकार ने कहा कि भैया भाभी दोनों मां-पिताजी पर जमीन के लिए जुल्म कर रहे हैं. अब मुख्यमंत्री के पास गुहार लगाने के अलावे कोई उपाय नहीं है.
इंगलिशबाजार के विधायक निहार घोष ने बताया कि घटना काफी दुखद है. वृद्ध माता-पिता की घटना पर पुलिस कार्यवाई करें. समाजसेवी संगठन की ओर से पुलिस अधीक्षक को मामले से अवगत कराया गया है. पुलिस अधीक्षक आलोक राजोरिया ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है. दंपति को घर लौटाने की कोशिश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement