बालुरघाट : बांग्लादेश में ट्रैक्टर तस्करी देख बीएसएफ की आंखे भी भौचक्की रह गयी. तीन दिन बाद बुधवार को हिली थाने में बीएसएफ ने शिकायत दर्ज करवाई है. हिली थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बीते सोमवार को भारत बांग्लादेश सीमा के हिली ब्लॉक के 3 नंबर धलपाड़ा ग्राम पंचायत के श्रीकृष्णपुर इलाके में घटना हुई. सीमांत से खेती के लिये ट्रैक्टर कांटातार के उसपार भारतीय भूखंड में प्रवेश किया.
Advertisement
हिली बॉर्डर से ट्रैक्टर की बांग्लादेश में तस्करी
बालुरघाट : बांग्लादेश में ट्रैक्टर तस्करी देख बीएसएफ की आंखे भी भौचक्की रह गयी. तीन दिन बाद बुधवार को हिली थाने में बीएसएफ ने शिकायत दर्ज करवाई है. हिली थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बीते सोमवार को भारत बांग्लादेश सीमा के हिली ब्लॉक के 3 नंबर धलपाड़ा ग्राम पंचायत के श्रीकृष्णपुर इलाके […]
इसके लिये बीएसएप की पूरी प्रक्रिया संपन्न कर विश्वनाथ पाहान नामक व्यक्ति ट्रैक्टर लेकर उसपार गया. शाम को ट्रैक्टर वापस लाने की अनुमति भी ले ली गयी, लेकिन शाम से रात होने लगी लेकिन ट्रैक्टर सहित विश्वनाथ पाहान नहीं लौटा. काफी खोजबीन के बाद मंगलवार दोपहर को बॉर्डर गार्ड ऑफ बांग्लादेश के साथ फ्लैग मीटिंग किया गया. बुधवार सुबह हिली थाने में बीएसएफ की ओर से शिकायत दर्ज करवायी गयी है. मामले से प्रशासन भी हैरान है.
सूत्रों से पता चला है कि कुछ दिनों पहले मालदा के बामनगोला से एक ट्रैक्टर चोरी हो गयी थी. चोरी हुए ट्रैक्टर को बंग्लादेश में तस्करी करने लिये सोमवार को लाया गया था. सुबह सीमांत से खेती करने के बहाने से उसपार ले जाया गया. मामले पर हिली थाना ओसी टासी छिरिंग शेर्पा ने कहा कि बीएसएफ ने शिकायत दर्ज करवायी है. मामले की छानबीन की जा रही है. गिरोह के अन्य लोगों को तलाशा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement