24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉरी के धक्के से दो की मौत

मृतक थे सगे भाई मालदा : क्रिसमस के मौके पर सैर के लिये निकले दो सगे भाइयों की सड़क हादसे में मौत हो गयी. वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा ओल्ड मालदा थानांतर्गत रांगामाटिया इलाके में बुधवार दोपहर को हुआ. मृतकों की शिनाख्त मिठुन राय (20) और बापी राय […]

मृतक थे सगे भाई

मालदा : क्रिसमस के मौके पर सैर के लिये निकले दो सगे भाइयों की सड़क हादसे में मौत हो गयी. वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा ओल्ड मालदा थानांतर्गत रांगामाटिया इलाके में बुधवार दोपहर को हुआ. मृतकों की शिनाख्त मिठुन राय (20) और बापी राय (18) के रूप में की गयी. दोनों हबीबपुर थानांतर्गत केंदपुकुर गांव का निवासी था और ओल्ड मालदा के रांगामाटिया गांव में अपने नाना के यहां रहता था. वहीं पर वह एक ईंट-भट्ठा में काम करता था.
जबकि घायल युवक का नाम गोपी राय (17) है. बापी और गोपी रांगामाटिया गांव के निवासी बताये गये हैं. ये दोनों मौसेरे भाई हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर क्रिसमस के मौके पर तीनों एक मोटरबाइक पर सवार होकर अदिना डियर फॉरेस्ट गये थे.
पुलिस सूत्र के अनुसार तीनों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहन रखा था. बताया जा रहा है कि तीनों सवार एनएच-34 पर जा रहे थे. इसी दौरान चेचू मोड़ के निकट विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे एक लॉरी ने अनियंत्रित होकर बाइक में जोरदार धक्का मार दिया. धक्का इतना जबर्दस्त था कि मोटरबाइक समेत लॉरी खाई में गिर पड़ा.
इसी बीच दोनों लॉरी के चक्के के नीचे आ गये जिससे वे गंभीर रुप से जख्मी हो गये. घटना के बाद तीनों को मालदा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने मिठुन और बापी को मृत घोषित कर दिया. जबकि गोपी राय का इलाज चल रहा है. मृत युवकों के भाई पूरन राय ने बताया कि तीनों तीनों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था. अगर हेलमेट पहना होता तो शायद जान बच जाती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें