11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सदस्यता रद्द के बाद भी आरोपित सदस्य की मौजूदगी वाली सभा गैरकानूनी

विक्षुब्ध गुट का आरोप मालदा : एक साल अंतराल के बाद इंगलिशबाजार नगरपालिका की बोर्ड बैठक तृणमूल के ही विक्षुब्ध गुट के हंगामेदार विरोध के बीच स्थगित कर देनी पड़ी. विवाद के केंद्र में रहीं 23 नंबर की वार्ड पार्षद वर्णाली हालदार जिनकी उम्र के मामले में गलत सूचना देने के चलते सदस्यता चुनाव आयोग […]

विक्षुब्ध गुट का आरोप

मालदा : एक साल अंतराल के बाद इंगलिशबाजार नगरपालिका की बोर्ड बैठक तृणमूल के ही विक्षुब्ध गुट के हंगामेदार विरोध के बीच स्थगित कर देनी पड़ी. विवाद के केंद्र में रहीं 23 नंबर की वार्ड पार्षद वर्णाली हालदार जिनकी उम्र के मामले में गलत सूचना देने के चलते सदस्यता चुनाव आयोग ने समाप्त कर दी है.
विरोधी गुट का कहना है कि जिन बैठकों में वर्णाली हालदार उपस्थित रहीं हैं वे बैठकें गैरकानूनी हैं. हालांकि आज की बैठक में वर्णाली हालदार मौजूद नहीं थीं. तृणमूल के कुल नौ पार्षदों ने यह आपत्ति की है. बहस तृणमूल के ही सत्तापक्ष और विक्षुब्ध पक्षों के बीच हुई जबकि विपक्षी भाजपा के दो और माकपा के एक पार्षद मौन ही रहे. विक्षुब्ध तृणमूल सदस्यों ने उन्हें बोलने का अवसर ही नहीं दिया.
वहीं, नगरपालिका चेयरमैन नीहार घोष ने बैठक को वैध बताया है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक पार्षद से राय लेकर बैठक बुलायी गयी थी. आपत्ति रहने पर जिस तृणमूल सदस्या की सदस्यता रद हो चुकी है उनके अलावा एक और पार्षद सदन से अनुपस्थित रहे. आज की बैठक में कुल 29 में से 27 पार्षद मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि नौ पार्षदों ने बैठक की वैधता को लेकर सवाल किया है जबकि 18 पार्षदों ने बैठक में बेशर्त हस्ताक्षर किये हैं.
उल्लेखनीय है कि दिसंबर 2018 के बाद आज नगरपालिका की बोर्ड बैठक बुलायी गयी थी. वहीं, तृणमूल के विक्षुब्ध पार्षदों का आरोप है कि सदस्यता खारिज होने के बावजूद वर्णाली हालदार ने नवंबर 2019 तक अपना मासिक भत्ता उठाया है. कई सरकारी बैठकों में भाग लिया है. पूर्व चेयरमैन कृष्णेंदु नारायण चौधरी ने ऑडिट के लिये आये अधिकारियों के समक्ष शिकायत दर्ज करायी थी जिसके बाद आरोपी पार्षद से मासिक भत्ता की राशि लौटाने के लिये कहा गया है.
पूर्व नगरपालिका चेयरमैन और पार्षद नरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि बोर्ड बैठक में जो कुछ हो रहा है वह तृणमूल को नुकसान पहुंचा रहा है. विकास के काम प्रभावित हो रहे हैं. आम आदमी भी परेशानी उठा रहा है. इसलिये सभी संबंधित पक्षों के हित की बात सोचकर जरूरी कदम उठाने चाहिये. वहीं, चेयरमैन नीहार घोष ने कहा कि वर्तमान गतिरोध के बारे में दलीय आला कमान को सब कुछ मालूम है. उनके निर्देश पर ही जो कुछ करना होगा वह करेंगे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel