सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी व्यापारीक संगठन सिलीगुड़ी मर्चेंट्स एसोसिएशन (एसएमए) की सत्र् 2019-21 के लिए कार्यकारिणी समिति का चुनाव रविवार को खालपाड़ा के अग्रसेन भवन के पास स्थित एसएमए भवन में संपन्न हुआ. चुनाव को लेकर केवल शहर के ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर बंगाल व सिक्किम के व्यापारियों में भी काफी उत्सुकता देखी गयी.
Advertisement
सत्र 2019-21 की कार्यकारिणी समिति का चुनाव संपन्न
सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी व्यापारीक संगठन सिलीगुड़ी मर्चेंट्स एसोसिएशन (एसएमए) की सत्र् 2019-21 के लिए कार्यकारिणी समिति का चुनाव रविवार को खालपाड़ा के अग्रसेन भवन के पास स्थित एसएमए भवन में संपन्न हुआ. चुनाव को लेकर केवल शहर के ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर बंगाल व सिक्किम के व्यापारियों […]
बाहरी व्यापारी दिन भर सिलीगुड़ी के परिचित व्यापारियों से चुनाव के पल-पल की जानकारी मोबाइल पर लेते नजर आये. चुनाव अधिकारी सह वरिष्ठ अधिवक्ता हरिश सिंहल व आर्थिक मामलों के विशेषज्ञ सीए योगेश अग्रवाल की अगुआई में चुनाव सुबह आठ बजे से शुरु हुआ और दोपहर 1.30 बजे तक चला.
योगेश अग्रवाल ने बताया कि कुल 24 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कुल 697 व्यापारिक सदस्यों को देना था, लेकिन कुल वोट 677 पड़ा. उन्होंने बताया कि मतगणना अपराह्न 2.45 बजे शुरू हुआ और रात आठ बजे तक चला. कुल सात राउंड में मतगणना संपन्न हुआ.
उन्होंने बताया कि कुल 26 उम्मीदवार चुनाव लड़ने वाले थे, लेकिन 06 नंबर व 11 नंबर के उम्मीदवारों ने अचानक चुनाव अधिकारी को पत्र देकर निजी कार्यों की वजह से चुनाव से बाहर होने का आवेदन दिया था, जिसे स्वीकार भी कर लिया गया था.
गौरी टीम ने फिर मारी बाजी
इस बार के चुनाव में प्रवीण झंवर की टीम (जी-9) व गौरी शंकर गोयल की टीम आमने-सामने थी. एक बार फिर गौरी टीम प्रवीण टीम पर भारी पड़ बाजी मार ले गयी. गौरी टीम के सभी 15 उम्मीदवार अधिक वोट हासिल करने में कामयाब रहे. वहीं प्रवीण टीम के सभी नौ युवा उम्मीदवारों में से एक भी उम्मीदवार अधिक वोट हासिल नहीं कर सका.
मतगणना के दौरान गौरी टीम के सभी उम्मीदवार सभी सातों राउंड में ही प्रवीण टीम (जी-9) पर हावी रहे. जैसे-जैसे मतगणना अंतिम चरण की ओर जा रहा था, वैसे-वैसे गौरी खेमे में उत्साह बढ़ता जा रहा था. जबकि प्रवीण खेमा मायूस नजर आ रही थी. आठ बजे चुनाव अधिकारियों द्वारा आधिकारिक रूप से फैसला सुना दिये जाने के बाद गौरी टीम के उम्मीदवारों के साथ समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया. इसके साथ ही बधाईयों का तांता लगना शुरू हो गया.
प्रवीण (जी-9) टीम के उम्मीदवार
जी-9 टीम से 01 नंबर पर घनश्याम मालपानी, 02 नंबर पर सुभाष अग्रवाल (एमके), 03 नंबर पर सुनील कुमार अग्रवाल, 04 नंबर पर रमेश चंद्र गुप्ता, 05 नंबर पर पीयुष कुमार राय, 06 नंबर पर कोई नहीं, 07 पर संजय कुमार सिंहल, 08 नंबर पर विकास कुमार पारीक, 09 नंबर पर रोबिन मित्रुका व 10 नंबर पर अमित कुमार डालमिया खड़े हुए हैं. वहीं, गौरी टीम ने कुल 15 उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है.
गौरी टीम के उम्मीदवार
12 नंबर पर गौरी शंकर खुद खड़े हुए. 13 नंबर पर निशा अग्रवाल, 14 नंबर पर करण सिंह जैन, 15 नंबर पर आनंद अग्रवाल, 16 नंबर पर विष्णु बंसल, 17 नंबर पर कमल कुमार गोयल, 18 नंबर पर राजेश गुप्ता, 19 नंबर पर अजय चिरानिया, 20 नंबर पर नीरज कुमार गुप्ता, 21 नंबर पर रामप्रताप अग्रवाल, 22 नंबर पर कैलाश चंद अग्रवाल, 23 नंबर पर महेश सराफ, 24 नंबर पर शरद राठी, 25 नंबर पर गोपाल खोरिया व 26 नंबर पर मनोज अग्रवाल चुनाव मैदान में उतरे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement