9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएए/एनआरसी के विरोध में आज से तृणमूल का अभियान

जलपाईगुड़ी : नागरिकता संशोधन कानून एवं एनआरसी के विरोध में देश के विभिन्न हिस्सों में चल रहे आंदोलनों के बीच तृणमूल ने जलपाईगुड़ी जिले में सप्ताहव्यापी एकमुश्त अभियान छेड़ दिया है. इसके अलावा जिला नेतृत्व ने भाजपा पर बाहरी लोगों के नाम मतदाता सूची में शामिल करवाने का आरोप भाजपा नेतृत्व पर लगाया है. वहीं, […]

जलपाईगुड़ी : नागरिकता संशोधन कानून एवं एनआरसी के विरोध में देश के विभिन्न हिस्सों में चल रहे आंदोलनों के बीच तृणमूल ने जलपाईगुड़ी जिले में सप्ताहव्यापी एकमुश्त अभियान छेड़ दिया है. इसके अलावा जिला नेतृत्व ने भाजपा पर बाहरी लोगों के नाम मतदाता सूची में शामिल करवाने का आरोप भाजपा नेतृत्व पर लगाया है.

वहीं, भाजपा के जिला नेतृत्व ने यही आरोप उलटे तृणमूल पर लगाकर विदेशी घुसपैठियों के मुद्दे पर अपना रुख एक बार और स्पष्ट कर दिया है. रविवार को तृणमूल के जिला कार्यालय में की गयी बैठक के बाद जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार कल्याणी ने उक्त आरोप भाजपा पर लगाया है.
रविवार को तृणमूल नेतृत्व ने सीएए एवं एनआरसी के विरोध में आंदोलन शुरु कर दिया. जलपाईगुड़ी सदर और माल ब्लॉक में नो एनआरसी, नो सीएए के नारे के साथ विरोध रैली और प्रतिवाद सभाओं का आयोजन किया गया. इसके अलावा सोमवार को जलपाईगुड़ी और माल महकमा में प्रतिवाद रैली और सभा की जायेगी.
इस रोज जलपाईगुड़ी शहर के समाजपाड़ा से प्रतिवाद रैली शहर की परिक्रमा कर आईएमए मैदान में प्रतिवाद सभा की जायेगी. वहीं, 28 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक दल के 15 सांगठनिक ब्लॉक कमेटियों की पहल पर धरना दिया जायेगा. एक जनवरी को तृणमूल कांग्रेस के स्थापना दिवस को जिले को नागरिक दिवस के रुप में मनाया जायेगा.
इसके पहले 26 दिसंबर को तृणमूल के केंद्रीय श्रमिक संगठन आईएनटीटीयूसी जिले के दोनों महकमों में विरोध रैली निकालेगा. उक्त जानकारी दल के जिला संयोजक चंदन भौमिक ने दी है. उन्होंने बताया कि एनआरसी और सीएए बेहद संवेदनशील मुद्दे हैं. इसलिये विरोध कार्यक्रम में सभी वक्ताओं को तैयारी के साथ आने के लिये कहा गया है.
इसके लिये दल की ओर से विशेष नोट भी लिखकर दिये जायेंगे. युवा तृणमूल के जिलाध्यक्ष सैकत चटर्जी ने बताया कि जिला तृणमूल के अलावा युवा संगठन की ओर से भी आंदोलन किया जायेगा. जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार कल्याणी ने बताया कि सीएए को लागू करने से पहले ही भाजपा बाहरी तत्वों को वोटर लिस्ट में शामिल करने का काम कर रही है.
इसके लिये जिला चुनाव कार्यालय में नजर रखी जा रही है. उधर, भाजपा के जिलाध्यक्ष बापी गोस्वामी ने बताया कि कौन लोग घुसपैठियों की मदद कर रहे हैं वह जग जाहिर है. हमारी सरकार ने काफी सोच विचार कर ही इस कानून को पास किया है. उपर जो आरोप लगाये गये हैं उसे तृणमूल के नेताओं को साबित करना होगा. वोटर लिस्ट पर हम लोग भी नजर रख रहे हैं.
दरअसल तृणमूल नेता ही यह काम कर रहे हैं और भाजपा को बदनाम कर रहे हैं. आज की जिला कमेटी की बैठक में पूर्व सांसद विजय चंद्र बर्मन, सोमनाथ पाल, ब्लॉक संयोजक, ब्लॉक और जिला नेतृत्व के अलावा माल, नागराकाटा, मयनागुड़ी से विधायकों की उपस्थिति रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें