9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2017 में हुए आंदोलन के बाद डुआर्स में गोजमुमो की पहली सभा

नागराकाटा/बिन्नागुड़ी : 2017 में हुए आंदोलन के बाद रविवार को पहली बार डुआर्स में गोजमुमो की सभा आयोजित की गयी. इस सभा को संबोधित करते हुए गोजमुमो नेताओं ने कहा कि सीएए से दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी ल कालिम्पोंग को अलग रखना होगा. मेघालय व मणिपुर की तरह यहां भी इनर लाइन परमिट देना होगा. इनर लाइन […]

नागराकाटा/बिन्नागुड़ी : 2017 में हुए आंदोलन के बाद रविवार को पहली बार डुआर्स में गोजमुमो की सभा आयोजित की गयी. इस सभा को संबोधित करते हुए गोजमुमो नेताओं ने कहा कि सीएए से दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी ल कालिम्पोंग को अलग रखना होगा. मेघालय व मणिपुर की तरह यहां भी इनर लाइन परमिट देना होगा.

इनर लाइन परमिट देने के बाद यहां सीएए लागू नहीं होगा. मूल निवासी की मर्यादा प्रदान करने की मांग गोरखा जनमुक्ति मोर्चा विनय तामांग ने रविवार को डुआर्स के बानारहाट में आयोजित संगठनिक सभा में कही.
सभा में एनआरसी और सीएए को लेकर भाजपा सरकार के ऊपर हमला करते हुए चाय बागान व वन बस्ती इलाकों में रहने वालों के लिए डरावना काला भूत की संज्ञा दी. सभा में उपस्थित मोर्चा के सभी नेताओं ने शुरू से अंत तक एनआरसी और सीएए के विरोध में जमकर केंद्र सरकार के ऊपर हमला बोला.
गौरतलब है कि 2017 आंदोलन के बाद डुआर्स के विमल पंथी मोर्चा समर्थक काफी विभिन्न पार्टियों में जुड़ चुके हैं. लेकिन वर्तमान में भी डुआर्स में विमल गुट के समर्थक हैं. 2017 आंदोलन के बाद मोर्चा की कोई गतिविधि डुआर्स नहीं देखी गयी. लेकिन आज पहली बार डुआर्स बानारहाट तरूण संघ मैदान मे विनय तमांग ने जनसभा कर विनय पंथी समर्थकों को मोर्चा में शामिल करने का दावा मोर्चा की ओर से किया गया है.
अजीत मोर्चा की सभा में डुआर्स मोर्चा नेता रोहित थापा, अशोक लामा, मोर्चा केंद्रीय कमेटी नेता सतीश पोखरेल, जेबी तामांग, नॉर्दन लामा, प्रवीण सिंह रामपाल, महिला नेत्री ऋ षिका छेत्री, नारी मोर्चा केंद्रीय नेत्री छिरिंग दाहाल विशेष रूप से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें