सिलीगुड़ी : एनजेपी स्टेशन से कोलकाता के लिए रेल सेवाएं बहाल होने के बाद जहां रेल यात्रियों ने राहत की सांस ली है, वहीं एनजेपी समेत कई स्टेशनों के राजस्व के लाखों का नुकसान हुआ है. एनआरसी तथा नागरिक संशोधन कानून को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. आंदोलनकारियों की हिंसा की चपेट में कोलकाता सह उत्तर बंगाल के कई रेल स्टेशन आये है. जिस वजह से कोलकाता से सिलीगुड़ी रूट पर चलने वाली कई ट्रेन सेवा रद्द है.
Advertisement
ट्रेनें बंद होने से पर्यटन उद्योग प्रभावित, रेलवे को भी क्षति
सिलीगुड़ी : एनजेपी स्टेशन से कोलकाता के लिए रेल सेवाएं बहाल होने के बाद जहां रेल यात्रियों ने राहत की सांस ली है, वहीं एनजेपी समेत कई स्टेशनों के राजस्व के लाखों का नुकसान हुआ है. एनआरसी तथा नागरिक संशोधन कानून को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. आंदोलनकारियों की हिंसा […]
चार दिनों तक रेल परिचालन बंद रहने से रेलवे के साथ-साथ पर्यटन उद्योग को काफी हानि पहुंची है. पर्यटन सीजन रहने के बावजूद स्टेशन सुनसान है. दार्जिलिंग हिल्स समेत गंगतोक के लिए कोलकाता के पर्यटक इस सीजन में काफी संख्या में पहुंचते हैं. लेकिन बंगाल में एनआरसी व सीएए के विरोध में लगातार चल रहे आंदोलन से रेलवे को काफी नुकसान पहुंचा है.
इसके चलते रेल प्रबंधन ने कोलकाता के लिए जाने वाली तथा आने वाली सभी ट्रेनों को बंद कर दिया था. जिससे उत्तर बंगाल के विभिन्न पर्यटन स्थलों का दीदार करने वाले पर्यटक में नहीं आ रहे थे. पर्यटकों के नहीं आने से टूरिज्म व्यवसाय को गहरा धक्का लगा है. इसके साथ ही पर्यटकों पर निर्भर रहने वाले अन्य छोटे-छोटे व्यवसायियों को भी काफी क्षति पहुंची है.
रेल परिचालन पूरी तरह बंद रहने से रेलवे को यह नुकसान उठाना पड़ा है. उल्लेखनीय है कि एनजेपी स्टेशन उत्तर बंगाल का व्यस्ततम स्टेशन है, जहां से प्रतिदिन हजारों की तादाद में मुसाफिर आवागमन रेल सेवाओं का लाभ उठाते हैं. कुछ ट्रेनों की परिसेवा शुरू होने से लोगों को काफी राहत मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement