सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल के सभी सात जिलों में इंसेफलाइटिस की बीमारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए विभिन्न स्थानों पर साफ -सफाई पर विशेष जोर दिया जा रहा है. सरकारी स्तर के साथ साथ विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों एवं राजनीतिक दलों द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों में साफ-सफाई का अभियान शुरू किया गया है.
इसी क्रम में तृणमूल कांग्रेस की ओर से भी आज शहर के विभिन्न इलाकों में साफ-सफाई अभियान की शुरूआत की गयी. उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज के आसपास के इलाकों में तृणमूल कांग्रेस नेता कृष्ण चंद्र पाल, सौमित्र कुंडू आदि ने अपने समर्थकों के साथ साफ -सफाई की शुरूआत की.
विभिन्न स्थानों पर ब्लिचिंग पाउडर के छिड़काव किये गये एवं जंगलों को काट कर साफ किया गया. दूसरी तरफ, सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर तीन स्थित गुरुंग बस्ती इलाके में सिलीगुड़ी के विधायक रुद्रनाथ भट्टाचार्य ने स्वयं कमान संभाली. वह विभिन्न नालों में मच्छरनाशक तेल का छिड़काव करते देखे गये.