सिलीगुड़ी : पांच दिवसीय उत्तर बंगाल दौरे के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता रवाना हो गयी. वे शुक्रवार को मिनी सचिवालय उत्तरकन्या से दोपहर 1.30 बजे अपने काफिले के साथ बागडोगरा एयरपोर्ट के लिए निकली. 2.55 बजे हवाई जहाज से कोलकाता के लिए रवाना हो गयी.
मुख्यमंत्री को छोड़ने उनके साथ उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष, दार्जिलिंग जिला तृणमूल अध्यक्ष सह सिलीगुड़ी नगर निगम में विरोधी दल के नेता रंजन सरकार व प्रशासनिक अधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद थे. विदित हो कि पांच दिवसीय दौरे के क्रम में मुख्यमंत्री ने छह जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मीटिंग की. वे 21 अक्टूबर को सिलीगुड़ी पहुंची थीं.
पहले दिन ही उन्होंने सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के विजया सम्मेलनी में हिस्सा लिया था. दूसरे दिन 22 अक्टूबर को उन्होंने जलपाईगुड़ी, अलिपुरद्वारा व कूचबिहार तीन जिलों को लेकर उत्तरकन्या में प्रशासनिक मीटिंग की. तीसरे दिन कार्सियांग में भी पहाड़ के दो जिलों दार्जिलिंग व कालिम्पोंग की प्रशासनिक मीटिंग की. 24 अक्टूबर को उन्होंने मल्लागुड़ी स्थित विश्वदीप सिनेमा हॉल के नजदीक विप्लव स्मृति एथलेटिक क्लब के काली पूजा समारोह का शुभारंभ किया था.