मृतका माया सरकार 19 नंबर वार्ड के सुभाषपल्ली की रहनेवाली थी
Advertisement
डेंगू का बढ़ा प्रकोप, महिला की मौत
मृतका माया सरकार 19 नंबर वार्ड के सुभाषपल्ली की रहनेवाली थी पीड़ित परिजनों से पर्यटन मंत्री गौतम देव ने की मुलाकात सिलीगुड़ी : शहर में तेजी से फैल रहे डेंगू के कारण एक और मरीज की जान चली गयी. सोमवार रात उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल(एनबीएमसीएच) में भर्ती 19 नंबर वार्ड अंतर्गत सुभाषपल्ली नेताजी गर्ल्स […]
पीड़ित परिजनों से पर्यटन मंत्री गौतम देव ने की मुलाकात
सिलीगुड़ी : शहर में तेजी से फैल रहे डेंगू के कारण एक और मरीज की जान चली गयी. सोमवार रात उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल(एनबीएमसीएच) में भर्ती 19 नंबर वार्ड अंतर्गत सुभाषपल्ली नेताजी गर्ल्स हाइ स्कूल संलग्न निवासी माया सरकार(68) की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतका के परिवार के कई अन्य सदस्य बुखार की शिकायत को लेकर विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं. मंगलवार सुबह पर्यटन मंत्री गौतम देव पीड़ित परिवार वालों से मिलने पहुंचे.उन्होंने डेंगू के बढ़ते प्रकोप पर चिंता जताते हुए मेयर पर करार प्रहार किया.
उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ सिलीगुड़ी के अधिकांश इलाकों में डेंगू का आतंक फैलता जा रहा है, वहीं दूसरी ओर नगर निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य चीन व कोरिया भ्रमण करने जा रहे हैं. उन्होंने नगर निगम प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा डेंगू की रोकथाम तथा जागरूकता अभियान के लिए 35 लाख रुपये दिये थे.
इसके बावजूद निगम डेंगू से लोगों की मौत हो रही है. गौतम देव ने मेयर अशोक भट्टाचार्य की कड़े शब्दों में आलोचना करते हुए कहा कि निगम अपना काम ठीक से नहीं कर पा रहा है. बाद में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 19 नंबर वार्ड अंतर्गत सुभाषपल्ली इलाका फुलेश्वरी नदी संलग्न है. कई बार उन्होंने फुलेश्वरी नदीं के आसपास के जंगलों को साफ करने का निर्देश दिया था. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से सिलीगुड़ी नगर निगम को 35 लाख रुपये भी दिये गये है. उन्होंने कहा कि साफ- सफाई को लेकर सिलीगुड़ी नगर निगम कोई काम नहीं कर रहा है.
उन्होंने कहा कि मेयर एमएमसी के अधिकारियों को उनके द्वारा प्रशासनिक बैठक में जाने से भी मना कर रहे हैं. मंत्री ने कहा कि केवल ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने से सिलीगुड़ी में डेंगू समाप्त होने वाला नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement