9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंत्री की बैठक में शामिल नहीं होंगे निगम अधिकारी : मेयर

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य ने एक बार फिर से पर्यटन मंत्री गौतम देव पर निशाना साधा है. रविवार को नगर निगम के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि कि मंत्री गौतम देव अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर काम कर रहे हैं. वे जबरन नगर निगम […]

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य ने एक बार फिर से पर्यटन मंत्री गौतम देव पर निशाना साधा है. रविवार को नगर निगम के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि कि मंत्री गौतम देव अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर काम कर रहे हैं. वे जबरन नगर निगम के विकास योजनाओं में दखल दे रहे हैं. लेकिन वे डरने वालों में से नहीं है. उन्होंने कहा कि गौतम देव द्वारा बुलायी गयी बैठक में नगर निगम, एसजेडीए और पीडब्लूडी का कोई अधिकारी नहीं जायेगा.

मेयर ने मंत्री गौतम देव पर आरोप लगाते हुए कहा कि एसजेडीए, एनबीडीडी व पीडब्ल्यूडी के जरिये सिलीगुड़ी में समानांतर प्रशासन चलाने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि सिलीगुड़ी नगर निगम से परामर्श लिए बगैर ही उनके इलाके में 30-40 करोड़ का काम चल रहा है. फिलहाल एसजेडीए, एनबीडीडी व पीडब्ल्यूडी मंत्री के निर्देश पर जो कर रही है. असल में ये उनका काम नहीं है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से 21 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है. अभी तक इसका ऑर्डर उनके पास नहीं आया है.
इसके बाद भी एसएमसी विभिन्न वार्डों में लगभग 80 विकास योजनाओं को कार्यान्वित कर रहा है. जिसमें तृणमूल के 34 वार्ड भी शामिल है. उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपये खर्च करके सिलीगुड़ी में विकास कार्य करने के मंत्री के दावे को मानने को तैयार नहीं है. उन्होंने साफ-साफ शब्दों में कहा कि गौतम देव विकास के नाम पर पुलिस व गुंडों का इस्तेमाल कर रहे हैं.
लेकिन वे उनसे डरने वालों में से नहीं है. मेयर ने बताया कि जब तक मंत्री अपने अधिकार क्षेत्र में रहकर काम करना सीख नहीं लेते, तब तक वे उनके द्वारा बुलाये गये किसी भी बैठक में उपस्थित नहीं होंगे. मेयर ने कहा कि हाल ही में फुटपाथ का निर्माण करने के लिए एसएमसी के श्रमिकों का इस्तेमाल किया गया था. एसएमसी की अनुमति के बगैर उनके श्रमिकों का इस्तेमाल करने का अधिकार किसने दिया.
इसे लेकर भी मेयर ने गौतम देव पर सवाल खड़े किये. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में मात्र सिलीगुड़ी नगर निगम ही माकपा के अधीन है. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस उनकी समस्याओं को कभी नहीं सुनती है. इन सभी के बाद भी संविधान में सबको अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में काम करने की आजादी मिली है. अगर कोई संविधान से उपर उठने का प्रयास करेगा तो वे भी बाध्य होकर कानून का सहारा लेंगे.
मेयर पद की गरिमा का ख्याल रखें : गौतम देव
दूसरी ओर पर्यटन मंत्री गौतम देव ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि मेयर अशोक भट्टाचार्य को कुछ बोलने से पहले अपने पद की गरिमा का ख्याल रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि मेयर उम्र में उनसे काफी बड़े हैं. उन्होंने बताया कि वे खुद माकपा के गुंडों से मार खाकर चार बार अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि वे इस बारे में ज्यादा कुछ बोलना नहीं चाहते. मेयर की तबीयत खराब है. उन्होंने मेयर को सलाह दी है कि वे कुछ और दिन बंगलुरू में ही अपना इलाज करायें.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel