7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के भोजन में मिला तिलचट्टा

कंपार्टमेंट में गंदगी व चूहों की मौजूदगी से तंग यात्रियों ने जताया विरोध मालदा : शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में निम्नस्तरीय भोजन और कंपार्टमेंट में कीड़े-मकोड़ों और चूहों की आपाधापी से परेशान यात्रियों ने मालदा टाउन स्टेशन पर विरोध जताया. मंगलवार को मालदा टाउन स्टेशन पर हावड़ा-एनजेपी शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के पहुंचते ही यात्रियों ने विरोध […]

कंपार्टमेंट में गंदगी व चूहों की मौजूदगी से तंग यात्रियों ने जताया विरोध

मालदा : शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में निम्नस्तरीय भोजन और कंपार्टमेंट में कीड़े-मकोड़ों और चूहों की आपाधापी से परेशान यात्रियों ने मालदा टाउन स्टेशन पर विरोध जताया. मंगलवार को मालदा टाउन स्टेशन पर हावड़ा-एनजेपी शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के पहुंचते ही यात्रियों ने विरोध जताया. उन्होंने स्टेशन मास्टर के कार्यालय के बाहर कड़ी नाराजगी जतायी.
यात्रियों ने आरोप लगाया है कि एक तो खाने में तिलचट्टा मिला है, ऊपर से डिब्बे में सफाई बिल्कुल नहीं है. कीड़े-मकोड़ों और चूहों से भरे होने से उनका सफर दु:स्वप्न में बदल गया है. बाद में रेल पुलिस और रेलवे प्रशासन के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. रेलवे प्रशासन के अधिकारियों ने कार्रवाई करने का भरोसा दिया है. वहीं, पूर्वी रेलवे के मालदा डिवीजन के डीआरएम तनु चंद्रा ने कोई टिप्पणी नहीं की.
अप शताब्दी एक्सप्रेस के सी-2 कोच में घुसते ही यात्रियों में भय समा गया. यहां तक कि भोजन में भी तिलचट्टा मिला है जिससे यात्रियों में खासी नाराजगी रही.
एक यात्री सुब्रत पाल ने बताया कि शताब्दी एक्सप्रेस में निम्नस्तरीय भोजन परोसा जा रहा है. इसके अलावा कमरे में तेलचट्टा, कीड़े-मकोड़ों के अलावा चूहों को दौड़ लगाते देखा गया. रेलवे यूजर कंसलटेंटेटिव कमेटी मालदा के उपाध्यक्ष और इंगलिशबाजार टाउन तृणमूल के महासचिव नरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि दूरगामी ट्रेनों की यात्री सेवा स्तर में कमी आयी है. डिब्बों में गंदगी की शिकायतें आ रही हैं. अगर शिकायत करने के बावजूद रेलवे विभाग ने कदम नहीं उठाया तो आंदोलन किया जायेगा.
वहीं, उत्तर मालदा से भाजपा के सांसद खगेन मुर्मू ने बताया कि निम्नस्तरीय भोजन के लिये कर्मचारियों के एक वर्ग की लापरवाही के प्रति लोगों में नाराजगी है. केंद्र सरकार सेवा के स्तर को बेहतर करने का प्रयास कर रही है. वे रेल मंत्रालय के समक्ष विषय को रखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें