24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गौतम देव का कद बढ़ा, बने तीन जिलों के सुपर-इनचार्ज

तृणमूल ने बनायी जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार व दार्जिलिंग को लेकर नयी कोर कमेटी पार्टी ने जलपाईगुड़ी व अलीपुरद्वार जिलों के अध्यक्ष भी बदले जलपाईगुड़ी : उत्तर बंगाल में क्षेत्रीय स्तर पर तृणमूल कांग्रेस में बड़ा सांगठनिक बदलाव किया गया है. इसके तहत जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और दार्जिलंग की यूनिटों को लेकर एक नयी कोर कमेटी गठित की […]

तृणमूल ने बनायी जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार व दार्जिलिंग को लेकर नयी कोर कमेटी

पार्टी ने जलपाईगुड़ी व अलीपुरद्वार जिलों के अध्यक्ष भी बदले
जलपाईगुड़ी : उत्तर बंगाल में क्षेत्रीय स्तर पर तृणमूल कांग्रेस में बड़ा सांगठनिक बदलाव किया गया है. इसके तहत जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और दार्जिलंग की यूनिटों को लेकर एक नयी कोर कमेटी गठित की गयी है. कोर कमेटी के चेयरमैन पर्यटन मंत्री गौतम देव बनाये गये हैं, जबकि सौरभ चक्रवर्ती, शांता छेत्री और मोहन शर्मा को वाइस चेयरमैन मनोनीत किया गया. इस तरह से अब गौतम देव का कद बढ़ गया है और वह तीन जिलों के सुपर-इनचार्ज बन गये हैं.
मंगलवार को जलपाईगुड़ी शहर के लोक निर्माण विभाग के बंगलो में जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार की जिला कमेटियों के साथ बैठक के बाद मंत्री तथा उत्तर बंगाल के पार्टी प्रभारी अरूप विश्वास ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जलपाईगुड़ी जिलाध्यक्ष के पद पर सौरभ चक्रवर्ती की जगह अब किशन कल्याणी को मनोनीत किया गया है. वहीं अलीपुरद्वार के जिलाध्यक्ष के पद पर मोहन शर्मा की जगह मृदुल गोस्वामी को लाया गया है. पूर्व मंत्री जेम्स कुजूर को अलीपुरद्वार जिले का कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया गया है.
जलपाईगुड़ी जिले के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में विधायक खगेश्वर राय और विधायक मिताली राय को मनोनीत किया गया है. चंदन भौमिक और जुथिका राय बसुनिया को महासचिव बनाया गया है. अरूप विश्वास ने मीडिया से कहा कि इन दोनों जिलों में तृणमूल की पराजय के पीछे कई कारण रहे हैं.
उन्होंने बताया कि फिलहाल फिलहाल इन दो जिलों के ब्लॉक अध्यक्षों को बदला नहीं जा रहा. बहुत जल्द नवगठित जिला कमेटियां खुद ही बैठक कर जरूरी फैसले लेंगी. वहीं किशन कल्याणी और मृदुल गोस्वामी ने बताया कि दलीय नेतृत्व ने उन्हें दायित्व सौंपा है. सभी को साथ में लेकर काम किया जायेगा. अरूप विश्वास ने कहा कि मोहन शर्मा को अलग से चाय बागानों पर फोकस करने के लिए कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें